गुजरात (Gujarat Assembly Election) में 21 नवंबर को नेताओं का जमावड़ा लगा रहा। प्रधानमंत्री मोदी (Narendra Modi) से लेकर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) चुनावी सभा करने पहुंचे। पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस (Congress) पर हमला बोला और राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Rahul Gandhi, Bharat Jodo Yatra) पर भी चुटकी भी ली। भारत जोड़ो यात्रा पर पीएम मोदी की टिप्पणी के बाद कांग्रेस नेत्री अलका लांबा (Alka Lamba) ने पलटवार किया है।
पीएम मोदी ने किया भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) पर कटाक्ष
जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) पर कहा, ‘जिन लोगों को सत्ता से बाहर कर दिया वो लोग अब सत्ता में वापसी के लिए भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं।’ इस पर कांग्रेस नेत्री अलका लांबा (Congress Leader Alka Lamba) ने पलटवार किया है। अलका लांबा ने ट्वीट कर लिखा कि प्रधानमंत्री जी, BJP – RSS की तरह सत्ता में वापसी के लिए कम से कम दंगे तो नहीं करवा रहे, बलात्कारी /हत्यारों को रिहा करवा वोट तो नहीं मांगवा रहे। राहुल गांधी चल रहा था – नरेंद्र मोदी जल रहा था। नफरत छोड़ो – भारत जोड़ो।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
@VinodSa87026168 यूजर ने लिखा कि अगर 15 साल राज्य का मुख्यमंत्री और 8 साल प्रधानमंत्री रहने के बाद भी नौबत ये है कि उसी राज्य में चुनाव जीतने के लिए उसी प्रधानमंत्री को घर-घर जाकर वोट मांगना पड़ रहा है तो बड़ी शर्म की बात है। @patralekha2011 यूजर ने लिखा कि और सत्ता में रह रहे लोगों के पास दुनिया में हर समय सत्ता में नहीं रहने वालों को लगातार ताने मारने का समय होता है। क्यों? @Ckpghoshkunal यूजर ने लिखा कि मोदी जी का डर साफ दिखाई दे रहा है।
@ambkcsingh युजर ने लिखा कि पीएम का ये अजीबोगरीब तर्क है, सत्ता की मांग करना गलत या अनैतिक कैसे है? सभी राजनेता सत्ता चाहते हैं और सत्ता में बैठे लोग सत्ता में बने रहने की कोशिश करते हैं। क्या यही राजनीति नहीं है? सत्ता, पार्टी के घोषणापत्र को लागू करने के लिए सक्षम बनाती है। @syrinje यूजर ने लिखा रथ यात्रा आपको याद है? @AbyChackoNgp यूजर ने लिखा कि ये क्या तर्क है? क्या उन्हें ऐसा करने की अनुमति नहीं है? बीजेपी जब सत्ता में नहीं थी तो उसने भी यात्राएं निकालीं और फिर भी उन्हें सत्ता में आने के लिए लगभग एक दशक या उससे अधिक का इंतजार करना पड़ा था। क्या BJP ऐसे ही बैठी रहेगी, अगर उसे भविष्य में सत्ता से बाहर कर दिया गया तो?
बता दें कि राहुल गांधी कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर (Kanyakumari To Kashmir, Bharat Jodo Yatra) तक ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर निकले हैं.। फिलहाल यह यात्रा महाराष्ट्र में हैं। राहुल गांधी का कहना है कि बीजेपी और आरएसएस (RSS) देश में लोगों को बांटने का काम कर रही है और वह ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के जरिये देश को जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। 21 नवंबर को एक दिन का विराम लेकर राहुल गांधी गुजरात में विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) में प्रचार के लिए पहुंचे थे।