Trending Year Ender: साल 2024 में राजनीतिक उठक-पठक के बीच खूब बयानबाजी हुई, पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर राहुल गांधी, सीएम आदित्य नाथ योगी, अखिलेश यादव और अरविंद केजरीवाल के कई बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए। इन नारों की खूब चर्चा हुई, इनका जनता पर भी काफी असर देखने को मिला और खूब सियासत हुई। इस आर्टिकल में हम आपको सिर्फ ऐसे पांच वायरल बयानों के बारे में बता रहे हैं।

जनता को पसंद आया सीएम योगी का नया नारा ‘बंटेंगे तो कटेंगे’

उपचुनाव में मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ ने ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ का नया नारा द‍िया। योगी के इस नारे को नेताओं ने अपनी जनसभाओं में दोहराया। इस नारे को लेागों ने खूब पसंद किया।

एक हैं तो सेफ हैं बना महामंत्र- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने नरेंद्र मोदी अपने संबोधन में कहा कि एक हैं तो सेफ हैं। यह देश का महामंत्र बन गया। इसके बाद महाराष्ट्र ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, यह पिछले 50 वर्षों में किसी भी पार्टी या चुनाव पूर्व गठबंधन की सबसे बड़ी जीत है।

खटाखट-खटाखट… बोलकर छाए राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पार्टी के घोषणापत्र का जिक्र करते हुए दावा किया था कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनते ही महिलाओं के खाते में खटाखट-खटाखट एक एक लाख रुपये आ जाएंगे। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था।

सबकुछ डकार गए गटागट, गटागट, गटागट- अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने रायबरेली में रैली के दौरान अपने संबोधन में कहा था कि, “जो लोग देश को बड़ा बनाने का सपना दिखा रहे थे, उन्होंने देश को कर्जे में डुबा दिया। जनता इनसे कह रही है कि अब आपको हटा देंगे फटाफट फटाफट, फटाफट। जो लोग कहते थे कि ना खाएंगे न खाने देंगे, वे लोग सब डकार गए, गटागट, गटागट गटागट। अखिलेश यादव ने कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड खाने के बाद इन्होंने डकार भी नहीं ली।”

‘मोदी की गारंटी’ – अबकी पार 400 पार

बीजेपी ने चुनाव अभियान ‘मोदी की गारंटी’ से शुरू किया था। पार्टी के घोषणापत्र में भी ‘मोदी की गारंटी’ की बात प्रमुखता से कही गई थी। बीजेपी के तमाम नेता एनडीए के 400 पार जाने की बात उठाते रहे। वहीं मोदी की गारंटी और अबकी बार 400 पार की भी खूब चर्चा रही।

स्कूटी चलाते हुए एक झटके में बेहोश हो गया शख्स, मदद कर रहे लोगों ने निकाला हेलमेट, अंदर का मंजर देख फूल गए हाथ पांव