प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धनतेरस के दिन 22 अक्टूबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये मध्य प्रदेश के 4.5 लाख लोगों के घरों का उद्घाटन किया। इन घरों को प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (PMAY-G) के तहत सरकार ने बनवाया है। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि पहले टैक्सपेयर को लगता था उसके टैक्स से फ्री की रेवड़ी बांटी जा रही है। इस तरह के काम को देख कर देश का टैक्सपेयर भी खुश होता है।

रेवड़ी पर बोले पीएम मोदी तो सीएम केजरीवाल ने दिया ये जवाब

पीएम मोदी ने कहा कि टैक्स पेयर जब देखता है कि उससे वसूले गए रुपयों से मुफ़्त की रेवड़ी बांटी जा रही है तो वह दुखी होता है। पीएम मोदी के इस बयान पर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा कि लोग महंगाई से बहुत ज़्यादा परेशान हैं। जनता को मुफ्त शिक्षा, मुफ्त इलाज, मुफ्त दवाइयां, बिजली क्यों नहीं मिलनी चाहिए? नेताओं को भी तो इतनी फ्री सुविधायें मिलती हैं। कितने अमीरों के बैंकों के कर्जे माफ कर दिये। बार बार मुफ्त रेवड़ी बोलकर जनता का अपमान मत कीजिए।

लोगों की प्रतिक्रियाएं

सीएम केजरीवाल के इस बयान पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। शांता कुमार ने लिखा कि दिल्ली की सड़कों की बिगड़ती हालत पर एक नजर मार लीजिए केजरीवाल जी। रिचा राजपूत ने लिखा कि चार्टर्ड प्लेन से हर हफ़्ते गुजरात यात्रा करने वाला ‘आम’ आदमी महंगाई की बात कर रहा है। नदीम राम अली नाम के यूजर ने लिखा कि मोदी जी अपने दोस्तों के 10 लाख करोड़ रुपए माफ कर रहे हैं और दूसरी तरफ मुफ्त की रेवड़ी पर ज्ञान दे रहे हैं, ग़जबे हैं।

मनीष गुप्ता नाम के यूजर ने लिखा कि कुछ लोग देश मे जनता को भ्रमित कर सत्ता हासिल करना चाहते हैं ताकि वो युवाओं को मधुशाला के आदी बना पाये बल्कि ठेठ भाषा मे कहे तो दारूबाज बनाना चाहते हैं। एक यूजर ने लिखा कि मुफ्त में कुछ नहीं मिलता है जो ये बोलता है कि मैं जनता को सभी सुविधाएं मुफ्त में दूंगा, वह देश को श्रीलंका बनाना बनाना चाहता है। किसी भी उद्योगपति का लोन माफ नहीं होता है, उसकी सम्पत्ति को जब्त करके वसूला जाता है।

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी अपनी सभाओं में कई बार कहा है कि देश में रेवड़ी (फ्री) कल्चर शुरू हुआ है जो ठीक नहीं है। सीएम केजरीवाल दिल्ली में पानी और बिजली फ्री में देने का दावा कर चुके हैं। पंजाब में भगवंत मान सरकार भी फ्री बिजली देने का दावा कर चुकी है। अब गुजरात चुनाव में AAP की तरफ से फ्री बिजली, पानी देने का वादा किया है। पीएम मोदी जब भी रेवड़ी की बात करते हैं तो सीएम केजरीवाल इस पर अपनी प्रतिक्रिया जरूर देते हैं।