रक्षा मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें महात्मा गांधी के बाद दूसरा ऐसा नेता बताया है जो लोगों की नब्ज समझ लेते हैं। रक्षा मंत्री ने ‘मोदी @20: ड्रीम्स मीट डिलीवरी’ पुस्तक के गुजराती संस्करण के विमोचन के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ की। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री एल. मुरुगन के साथ ही कई मंत्री, अधिकारी, लेखक और कवि इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे।
पीएम मोदी पर क्या बोले राजनाथ सिंह?
इसी कार्यक्रम में राजनाथ सिंह ने कहा कि ”प्रधानमंत्री के शासन और उनके द्वारा लिए गए साहसिक फैसलों के परिणामस्वरूप भारत को विश्व स्तर पर उच्च और मजबूत स्थान मिला है। PM ना केवल वर्तमान को बदलने के लिए बल्कि देश के भविष्य को आकार देने के लिए मेहनत कर रहे हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ”महात्मा गांधी के बाद प्रधानमंत्री मोदी एकमात्र दूसरे नेता हैं जो हमारे देश की नब्ज समझते हैं क्योंकि वह लोगों के साथ सीधे संवाद करते हैं।”
लोगों की प्रतिक्रियाएं
पीएम मोदी को लेकर दिए रक्षा मंत्री के इस बयान पर सोशल मीडिया पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे है। @nathgokul यूजर ने लिखा कि एकतरफ़ा, पहले से लिखा हुआ, रिकॉर्ड किये वीडियो से संबोधित करना संचार नहीं हैं, यह 2 दोनों तरफ से होता है। @john_is_da_man यूजर ने लिखा कि कोई फर्क नहीं पड़ता कि आरएसएस और बीजेपी वाले क्या कहते हैं या करते हैं, लोग कभी भी गांधी या उस कद के स्थान पर मोदी को स्वीकार नहीं करेंगे। वह गांधी की तरह हमारे दिल में कभी नहीं रहेंगे।
@Noname04882690 यूजर ने लिखा कि वह एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी नहीं कर सकते और आप आम जनता के साथ बातचीत के बारे में बात कर रहे हैं ? बातचीत दो तरफ से होती है, मन की बात की तरह एक तरफ़ा नहीं। @PtGaurav786 यूजर ने लिखा कि अब कुछ ज्यादा हो गया, आप कह सकते हैं कि वह देश के लोकप्रिय पीएम में से एक है लेकिन सीधे महात्मा गांधी से तुलना नहीं किया जा सकता है।
अपने संबोधन में राजनाथ सिंह ने यह भी कहा कि मोदी के प्रधानमंत्री के तौर पर आठ साल और मुख्यमंत्री के 12 साल इन 20 साल की सुशासन यात्रा का लेखा-जोखा यह किताब “मोदी@20: ड्रीम्स मीट डिलीवरी” प्रस्तुत करती है और प्रधानमंत्री जी के विजन को ‘डिकोड’ करती है। यह किताब ये समझने में मदद करती है कि कैसे देश के लोगों के लिए बड़े सपने देखने का उनमें साहस है।