भारतीय जनता पार्टी (BJP) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पीएम मोदी ने नेताओं से कई बातें कहीं लेकिन उनकी एक नसीहत की खूब चर्चा हो रही है। जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी (PM Modi) ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि हम सारे दिन काम करते हैं और कुछ लोग किसी फिल्म पर बयान दे देते हैं। उसके बाद सारे दिन टीवी और मीडिया में वो ही चलता है। बेवजह के बयानों से बचना चाहिए। बता दें कि पठान फिल्म को लेकर खड़े हुए विवाद पर भाजपा के कई नेताओं ने जमकर बयानबाजी की थी। पीएम मोदी के इस बयान को उसी से जोड़कर देखा जा रहा है।

बैठक में क्या बोले पीएम नरेंद्र मोदी?

जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि ‘एक नेता हैं जो फिल्मों पर बयान देते रहते हैं, उनके बयान टीवी पर चलते रहते हैं। उन्हें लगता है वे नेता बन रहे हैं, राष्ट्रीय अध्यक्ष के फोन करने के बाद भी वह नहीं मानें.. क्या जरूरत है हर फिल्म पर बयान देने की? पीएम मोदी के इस बयान को मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा द्वारा ‘फिल्म पठान’ को लेकर दिए गये बयान से जोड़कर देखा जा रहा है।

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री पर ऐसे तंज कसने लगे लोग

पीएम मोदी के नसीहत का जिक्र कर करते हुए रोहिणी सिंह ने ट्वीट किया, “नरोत्तम मिश्रा जी के साथ बहुत गलत हुआ। ना फिल्म बॉयकॉट कर सकते हैं, ना सांप्रदायिक बयान दे सकते हैं, ऊपर से मुस्लिम समाज से मिलने जुलने और चर्चा आदि किए जाने का भी फरमान जारी हुआ है और तो और प्रधानमंत्री ने उनकी क्लास ली वो अलग। अब नरोत्तम जी क्या करेंगे? पूरी दिनचर्या ठप हो गयी।

पत्रकार अभिषेक उपाध्याय ने लिखा कि अपने आप में स्वयंभू सेंसर बोर्ड बन चुके मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को पीएम मोदी ने कार्यकारिणी में सार्वजनिक फटकार लगाई। पीएम मोदी की यही खासियत है। चुपचाप ऑब्जर्व करते हैं और एक दिन सार्वजनिक प्रसाद दे देते हैं। @iamnarendranath यूजर ने लिखा कि बायकॉट गैंग को आईना दिखाना बिलकुल सही था। यह भारत का नाम बहुत ख़राब कर रहे थे। मज़ाक बन रहा था। ख़ुद प्रधानमंत्री मोदी ने सामने आकर इन पर सवाल उठाकर बड़ा संदेश दिया। मुद्दों की बात करें। गवर्नेंस पर चर्चा करें। सही हिदायत दी गई प्रधानमंत्री की ओर से।

@NigarNawab यूजर ने लिखा कि PM मोदी ने भाजपा की बैठक में दो महत्वपूर्ण नसीहतें दी हैं, पहली मुसलमानों पर गलत बयानबाजी करने से बचें, दूसरी फिल्मों-गानों पर अनाप-शनाप बोलना बंद करें। उसी बैठक में नूपुर शर्मा, नरोत्तम मिश्रा, संबित पात्रा, नंद किशोर गुर्जर जैसे लोग भी बैठे होंगे। क्या सोच रहे होंगे? @puneetsinghlive यूजर ने लिखा कि नरोत्तम मिश्रा जैसे लोगों के लिए मोदी जी ने एक सवाल पूछा, उन्होंने कहा हर फ़िल्म पर प्रतिक्रिया देनी जरूरी है क्या, मिश्रा जी कुछ दूर पर ही बैठे थे।