प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 अप्रैल को चेन्नई में थे, जहां उन्होंने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया, रोड शो किया और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। हालांकि इस दौरान एक कार्यकर्ता के साथ ली गई पीएम मोदी की सेल्फी खूब चर्चाओं में है। पीएम मोदी ने खुद ट्वीट कर कार्यकर्ता के साथ ली गई सेल्फी को शेयर किया है, जिसके बाद से ही यह वायरल है। इस तस्वीर को लेकर कुछ लोग पीएम मोदी की जमकर तारीफ कर रह हैं तो कुछ तरह-तरह के सवाल पूछ रहे हैं।
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कही ये बात
प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि खास सेल्फी, चेन्नई में मेरी मुलाकात थिरु एस. मणिकंदन से हुई। वह एक बूथ अध्यक्ष के रूप में सेवारत ‘इरोड’ के कार्यकर्ता है। वहीं दिव्यांग हैं और अपनी दुकान चलाते हैं। सबसे प्रेरक पहलू है कि वह अपने दैनिक लाभ का एक बड़ा हिस्सा भाजपा को देते हैं। मुझे ऐसी पार्टी में कार्यकर्ता होने पर बहुत गर्व महसूस होता है जहां हमारे पास थिरु एस. मणिकंदन जैसे लोग हैं।
सोशल मीडिया पर लोगों ने पीएम की जमकर तारीफ की
@AdvAshutoshBJP यूजर ने लिखा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के यही अंदाज को देख हम गर्व से कहते है कि हाँ ये हमारे भारत के प्रधान मंत्री है, लाखों करोड़ों और अरबों लोगों का सपना है मोदी जी का आशीर्वाद लेना। @sprajapat481 यूजर ने लिखा कि आज भाजपा अगर विश्व विजय पार्टी हैं तो ऐसे समर्पित कार्यकर्ता की देन है। एक यूजर ने लिखा कि प्रधानमंत्री जी आपने जो दिव्यांग जनों को सम्मान दिया है बहुत ही सराहनीय है इससे सभी दिव्यांग जनों की हिम्मत बढ़ती है।
@ShyamMeeraSingh यूजर ने लिखा कि सर ये IPhone “Make in India” वाला है या “Make in China” वाला है? @mohd_uved यूजर ने लिखा कि प्रधानसेवक सर iphone का मॉडल कौनसा है ? और इंडिया में बना है या चाइना का है? @realkapur यूजर ने लिखा कि हमारे लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी अमीर, गरीब, ऊंच-नीच का भेदभाव नहीं करते, सबका साथ सबका विकास आगे भी जारी रहेगा। एक अन्य यूजर ने लिखा कि पीएम मोदी के इस ट्वीट पर एक ख़ास बात यह है कि उन्होंने खुद को भी कार्यकर्ता बताया है। जब पीएम की कुर्सी पर बैठने के बाद खुद को वह कार्यकर्ता कह सकते हैं तो इस पार्टी को कोई नहीं हरा सकता। एक अन्य यूजर ने लिखा कि चुनाव आते ही पीएम मोदी इस तरह के कार्यों में भाग लेने लगते हैं।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को तेलंगाना और तमिलनाडु के दौरे पर थे। उन्होंने तेलंगाना में 11 हजार 300 करोड़ और तमिलनाडु में 5 हजार 200 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने दो वन्दे भारत सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत और चेन्नई रेलवे स्टेशन पर चेन्नई-कोयम्बटूर वंदे भारत की सौगात भी दी।