प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीबीआई के डायमंड जुबली के समारोह में कहा है कि देश को भ्रष्टाचार से मुक्त कराने में केंद्रीय जांच ब्यूरो की एक बड़ी भूमिका है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचारियों ने देश का खजाना लूटने का एक और तरीका बना रखा था जो दशकों से चला आ रहा था। ये था, सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से लूट। आज जनधन, आधार, मोबाइल की ट्रिनिटी से हर लाभार्थी को उसका पूरा हक मिल रहा है।
पीएम मोदी ने सीबीआई को लेकर कही ये बात
पीएम मोदी ने कहा कि मैं जानता हूं आप जिनके खिलाफ एक्शन ले रहे हैं, वे बेहद ताकतवर लोग हैं। बरसों तक सरकार और सिस्टम का हिस्सा रहे हैं। आज भी वे कई जगह किसी राज्य में सत्ता का हिस्सा हैं लेकिन आपको अपने काम पर फोकस रखना है। कोई भी भ्रष्टाचारी बचना नहीं चाहिए।’ सोशल मीडिया पर लोग पीएम मोदी के इस बयान पर कमेंट कर रहे हैं।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
@NadeemRamAli यूजर ने लिखा कि आपने जो बोया हैं उसका खामियाजा मोदी जी को, भाजपा के नेताओं को, भक्तो को भोगना पड़ेगा। @wasiullahkhan9 यूजर ने लिखा कि बिलकुल सही बात की है आपने मोदी जी क्योंकि कैसे सत्ता में बैठे लोगों पर शिकंजा कसा जाए, वैसे जितने भी नेता पहले भ्रष्ट थे आपकी पार्टी में शामिल हो गए हैं तो जाहिर सी बात है अब वो ताकतवर सत्ता में हैं। विनोद वर्मा नाम के यूजर ने लिखा कि भविष्य में भी CBI को इसी तरह नेताओ को सबक सिखाना पड़ेगा चाहे वह कितने भी पॉवरफुल रहे हो।
RJD सांसद मनोज कुमार झा ने लिखा कि हिचकने की ज़रूरत नही है। उन्हें बेहिचक भाजपा में लाने का मार्ग प्रशस्त कीजिये। वक्तव्य का अंतर्निहित सार यही है। @vaibhav4aap यूजर ने लिखा कि वास्तव में वे शक्तिशाली हैं क्योंकि वे वर्तमान सरकार का हिस्सा हैं, जैसे नारायण राणे, हेमंत बिस्वा शर्मा आदि। एक यूजर ने लिखा कि अगर सच में ईमानदारी से जांच हो जाए तो हर पार्टी के आधे नेता और आधे अधिकारी जेल चले जायेंगे।
पीएम मोदी ने कहा कि देश की प्रीमियम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी के रूप में 60 वर्ष का सफर आपने (CBI) पूरा किया है। ये 6 दशक निश्चित रूप से अनेक उपलब्धियों के रहे हैं। ये CBI के बीते वर्षों के सफर को दिखाता है। उन्होंने यह भी कहा कि साल 2014 के बाद हमारा पहला दायित्व, व्यवस्था में भरोसे को फिर कायम करने का रहा। इसलिए हमने काले धन को लेकर, बेनामी संपत्ति को लेकर मिशन मोड पर एक्शन शुरु किया।
