Cat Pigeon Fight Video: इंटरनेट पर इनदिनों बिल्ली और कबूतर के बीच लड़ाई का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में कबूतर बिल्ली के बच्चे पर एक के बाद एक हमले करते दिख रहा है। दोनों की लड़ाई के असाधारण वीडियो ने यूजर्स को हैरान कर दिया है। आमतौर पर तो बिल्ली की चिड़ियों पर भारी पड़ती है और कई बार उनके अंडे या उन्हें चट कर जाती है। लेकिन इस वीडियो में कबूतर बिल्ली की हवा टाइट करता दिख रहा है।

बचने की कोशिश करती दिखी बिल्ली

वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर rtalwar1962 नाम के यूजर ने शेयर किया है ने में दिखाया गया है कि कबूतर बिल्ली के बच्चे से लड़ रहा है। वो उसकी कान पर चोंच से बार-बार वार कर रहा है। इधर, पलटवार करने के बजाय बिल्ली उससे बचने की कोशिश करता दिख रही है। हालांकि, कबूतर उसे बख्शने की मूड में नहीं है।

झांकी में हनुमान जी बने बच्चे को आ गई नींद, पास बैठे महादेव बने लड़के से लोगों ने पूछा ऐसा सवाल, Viral Video देख यूजर्स बोले – कितने भोले हैं दोनों

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद से लाखों लोग देख चुके हैं। वीडियो को तीन लाख से अधिक यूजर्स ने लाइक किया है। वीडियो के कमेंट सेक्शन को यूजर्स ने फनी कमेंट्स से भर दिया है। जबकि कुछ यूजर्स ने चिंता व्यक्त की है कि ऐसे हमले से बिल्ली के बच्चे को गंभीर चोट लग सकती है।

वायरल वीडियो देखने के लिए क्लिक करें…

वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “एक बिल्ली प्रेमी होने के नाते, मुझे इस बिल्ली के बच्चे के लिए बहुत बुरा लगा। भगवान के लिए उसे बचाओ, यह एक बच्चा है!” दूसरे यूजर ने कहा, “क्या ये सच है या ये AI है? क्योंकि ये बहुत मज़ेदार है, ऐसा पहले कभी नहीं देखा,” तीसरे यूजर ने लिखा, “वह कबूतर माइक टायसन का होगा जो इस तरह कान काट रहा है!” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “वे शायद बस खेल रहे होंगे। वरना बिल्ली ने उसे फाड़ डाला होता।”

पंडित जी के कहने पर पति के पैर छूने को झुकी पत्नी, फिर दूल्हे राजा ने जो किया उसका वीडियो हो रहा Viral, यूजर्स बोले – परवरिश बहुत अच्छी हुई है

गौरतलब है कि बीते दिनों इंटरनेट पर नेवला और सांप की लड़ाई का वीडियो खूब वायरल हो रहा था। वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर pintushani7800 नाम के यूजर ने शेयर किया था में दिखाया गया था कि एक खुले मैदान में गाय बंधी हुई है। वहां से एक नाग गुजर रहा है। तभी नेवले की नजर उसपर पड़ जाती है। फिर क्या था वो सांप पर अटैक कर देता है और उसके फन को अपने मुंह में दबा लेता है। वीडियो देखने के लिए क्लिक करें…