बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस वायरल तस्वीर पर लोग तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार की जमकर खिंचाई कर रहे हैं। दरअसल दोनों भोजपुर में स्थित मेंटल हॉस्पिटल का उद्घाटन कर पहुंचे। वहीं से निकली एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई और लोग जमकर खिंचाई करने लगे।
क्यों वायरल हो रही है तस्वीर?
तस्वीर में दिखाई दे रहा है कि उद्घाटन करने के लिए नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव कैंची लेकर फीता काटने के लिए खड़े हैं। दो अलग-अलग फीते लगाये हैं। ऊपर वाला फीता तेजस्वी यादव पकड़े हुए हैं जबकि नीचे वाले फीते पर कैंची लगाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खड़े दिखाई दे रहे हैं। इस वायरल हो रही तस्वीर पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
अजय आलोक ने कसा तंज
पूर्व जेडीयू नेता अजय आलोक ने तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा कि ऐसा उद्घाटन किसी ने नहीं देखा होगा , दो फ़ीता, दो कैंची और CM का फ़ीता नीचे, इसे कहते हैं नर्कों में ठेलम ठेल! ट्विटर यूजर @RTI_ACTIVIST6 ने वायरल तस्वीर पर लिखा कि नीतीश कुमार जी कम से कम आप ही उद्घाटन के फीते की गरिमा बनाये रखते, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को अकेले ही फीता काट लेने देते। एक समारोह में एक साथ दो फीते काटकर क्या संदेश देना चाहते हो बिहार को ?
लोगों की प्रतिक्रियाएं
@ShivSha44674435 यूजर ने लिखा कि क्या बिहार देश का इतना बड़ा पिछड़ा राज्य है कि अलग-अलग उद्घाटन करने के लिए भी कुछ बचा नहीं है? @Youthgabbar यूजर ने लिखा कि ना कोई छोटा ना कोई बड़ा, फीता दोनों मिलकर काटेंगे वो भी अगल-अलग। ये हुआ ना पावर। इतिहास में याद किया जायेगा। @JiAbhaya यूजर ने लिखा कि ऐसा उद्घाटन आपने नहीं देखा होगा, अगर 2,3 डिप्टी सीएम और होते तो दो तीन फीता एक साथ और लगा कर काट दिया जाता। ये बिहार है सब कुछ मुमकिन है।
एक यूजर ने लिखा कि यही सम्मान नीतीश जी को भाजपा में नहीं मिल रहा था इसलिए उन्होंने पलटी मार दी। @Sanjeevj661 यूजर ने लिखा कि कहने को नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पर वास्तविक रूप से यह सीन देखने पर असल तौर पर तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री लगते हैं। @mukeshxl यूजर ने लिखा कि दोनों की मजबूरी है। दोनों एक दूसरे को फीता काटने का श्रेय लेने नहीं देंगे।
बता दें कि यह तस्वीर उस वक्त की है जब सीएम नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भोजपुर एक अस्पताल का उदघाटन करने पहुंचे थे। अन्य तस्वीरों को शेयर करते हुए तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा था कि भोजपुर के कोईलवर में नवनिर्मित बिहार के प्रथम मानसिक स्वास्थ्य एवं सहबद्ध विज्ञान संस्थान का मा० CM श्री नीतीश कुमार जी संग उद्घाटन किया। अब बिहार में ही मानसिक रोगियों को गुणवत्तापूर्ण इलाज की सुविधा मिलेगी। वर्तमान में प्रथम चरण में 272 बेड की व्यवस्था की गयी है।