सोशल मीडिया में कांग्रेस के 84वें महाधिवेशन की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। वायरल तस्वीर में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सहित पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और अन्य राष्ट्रीय नेता अपने हाथ हवा में उठाते हुए नजर आ रहे हैं। पहली नजर में तस्वीर में सबकुछ सामान्य नजर आता है। हालांकि बारीकी से देखने पर तस्वीर में एक चीज ध्यान खींचती है, वह हैं कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी। दरअसल, तस्वीर में दिख रहा है कि जहां हर कोई हवा में हाथ उठाया हुआ है तो वहीं सोनिया गांधी आराम से बैठी हुई हैं। राहुल गांधी हाथ उठाते हुए अपनी मां की तरफ देख रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स का एक धड़ा इस फोटो को लेकर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहा है।
एक यूजर ने कहा, ‘राहुल गांधी मनमोहन सिंह को कॉपी कर रहे हैं।’ वहीं एक अन्य यूजर ने कहा, ‘नहीं, वह अपनी मां को देख रहे हैं और सोच रहे हैं कि मैंने कुछ गलत तो नहीं कर दिया।’ The Kanpuriya नाम के यूजर ने कहा, ‘फोटो को ध्यान से देखो… मनमोहन सिंह चिंतित नजर आ रहे हैं। वह सोच रहे हैं कि कार्यक्रम के बाद मैडम डाटेंगी क्या?’ एक यूजर ने कहा, ‘मनमोहन सिंह जी ने “मैडम”के बदले में दूसरा हाथ क्यों नहीं उठाया!’ एक अन्य यूजर ने कहा, ‘कौन-कौन छोटा भीम देखता है?’
Indians raise your hand. pic.twitter.com/Y01SNdnv9w
— PhD in Bakchodi (@Atheist_Krishna) March 17, 2018
Raga is just copying MMS
— Dr Khushboo (@khushikadri) March 17, 2018
No he is looking at his momma and thinking , ki maine kuch galat to nahi kar diya
— DEVANSH (@NotSo_Creative_) March 17, 2018
Look at the pic closely.. MMS worrying, 'Event ke bad madam daantegi…'
— The Kanpuriya (@karan0712) March 17, 2018
मम्मी ने हाथ नहीं उठाया
ठाकुर की बहन हैं क्या— Black Paan ther (@OfficeOfMEME) March 17, 2018
कौन-कौन बीजेपी को वोट देगा हाथ उठाओ
— Chetan Rathod (@ichetanR) March 17, 2018
Kis kis ke bache samjhdar hain? pic.twitter.com/2qfWP872Pf
— anant mehra (@anantmehra80) March 17, 2018
2019 में BJP मैं काैन काैन शामिल हाैगा. pic.twitter.com/oTkWh4f7Vk
— SmithGohel (@Smithgohel25) March 17, 2018
मनमोहन सिंह जी ने "मैडम"के बदले में दूसरा हाथ क्यों नहीं उठाया!!
— urmila INDIAN (@urmila2008) March 17, 2018
Who all want Italian citizenship? Raise your hands…
— Almighty Spectre (@parankusan) March 18, 2018
कौन-कौन छोटा भीम देखता है? pic.twitter.com/yWSVoVT3YD
— pawan.Sharma (@wind13jan) March 17, 2018
आपको बता दें कि शनिवार को कांग्रेस महाधिवेशन के दौरान राहुल गांधी और सोनिया गांधी ने बीजेपी सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘मोदी सरकार में देश थका सा महसूस कर रहा है और 2019 के आम चुनाव में बदलाव चाहता है और सिर्फ उनकी पार्टी आगे की राह दिखा सकती है।’ उन्होंने कहा, “करोड़ो युवा जो आज थका सा महसूस कर रहे हैं, जब वे मोदी की ओर देखते हैं..वे आगे की राह देखने में सक्षम नहीं हो पाते हैं।” इसके अलावा राहुल गांधी ने युवाओं और पार्टी में अनुभव के बीच संतुलन बनाने की जरूरत के बारे में बात की। राहुल ने कहा कि उनका काम पार्टी को एक नई दिशा दिखाना है।

