कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में चल रही ‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) हरियाणा पहुंच चुकी है। इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी जनता से मुलाकात भी कर रहे हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल (Social Media Viral Photo) हो रही है, जिसमें चंद्रशेखर आजाद के लुक में एक बच्चा राहुल गांधी के साथ चल रहा है। अब सोशल मीडिया यूजर्स (Social Media Users) ठंड का जिक्र करते हुए कई तरह के सवाल पूछ रहे हैं।

राहुल गांधी के साथ वायरल हो रही बच्चे की तस्वीर

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर में देखा जा सकता है कि चंद्रशेखर आजाद के किरदार में बच्चा राहुल गांधी के साथ चल रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बच्चे का नाम अभिमन्यु है, वह 5 वर्ष का है। बच्चे के पिता ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि जब अभी भी बनी हुई 3 साल का था तो उसने चंद्रशेखर आजाद और भगत सिंह का किरदार निभाना शुरू कर दिया था। इसके साथ अभिमन्यु के पिता ने बताया कि वह फोन पर वीडियो देख कर राहुल गांधी से मिलने की इच्छा जताई थी।

बीजेपी नेताओं ने उठाया सवाल

बीजेपी नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने राहुल के साथ बच्चे की तस्वीर शेयर कर तंज कसा है। बीजेपी नेता नरेंद्र सलूजा ने लिखा,”शीतलहर का प्रकोप चल रहा है। यदि एक बालक चन्द्रशेखर आज़ाद बन कर आया तो राहुल गांधी जी को समझदारी का परिचय देकर उसकी भावना का सम्मान कर, उसे कड़ाके की ठंड में बग़ैर कपड़े के साथ चलने से रोकना था। वो तो अबोध बालक था लेकिन राहुल गांधी ने समझदारी क्यों नहीं दिखायी?

सोशल मीडिया यूज़र्स के रिएक्शन

@AKASHGOYLE3 नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया,”भारत जोड़ो यात्रा में आजाद भगत सिंह दिखाते हुए कड़कती ठंड में बिना गरम कपड़ा पहनाए उल्टा जनेऊ पहनाकर बच्चे घुमाया गया,जबकि हिंदू रीति रिवाज अनुसार अंतिम संस्कार क्रिया कर्म में उल्टा जनेऊ पहनाया जाता है। तो क्या मान लिया जाए राहुल गांधी कांग्रेस की अंतिम यात्रा निकाल रहे हैं?”

कबीर नाम के एक यूजर ने कमेंट किया- अगर नहीं तो थोड़ा लिहाज़ हो तो देखो, इतनी ठण्ड में बच्चे को फर्जी पब्लिसिटी के लिए नंगा घुमाना भारत जोड़ना नहीं है। @DeepakR99382827 नाम के एक यूजर द्वारा कमेंट किया गया कि यहां राहुल गांधी गलत हैं। बच्चा आया चंद्र शेखर आजाद के लुक में ठीक है लेकिन राहुल को उस बच्चे की हौसला अफजाई कर, उसे समझा बुझाकर गर्म कपड़े पहनकर यात्रा मे शामिल होने को कहना चाहिए था। जानकारी के लिए बता दें कि राहुल गांधी भी कड़ाके की ठंड में केवल टी-शर्ट पहनकर यात्रा कर रहे हैं। इसको लेकर बीजेपी मजाक बना रही है वहीं राहुल गांधी का कहना है कि जब ठंड लगेगी तो गर्म कपडे पहन लेंगे।