scorecardresearch

T-Shirt पहनकर भारत जोड़ो यात्रा में क्यों चल रहे हैं राहुल गांधी? उन्होंने खुद बताया

राहुल गांधी पिछले तीन महीनों से एक सफेद टी शर्ट पहने हुए हैं और ये चर्चा का विषय बनी हुई है।

T-Shirt पहनकर भारत जोड़ो यात्रा में क्यों चल रहे हैं राहुल गांधी? उन्होंने खुद बताया
T-Shirt पहनने को लेकर राहुल गांधी ने बयान दिया (फोटो सोर्स: @Ani)

कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा अभी 9 दिनों के ब्रेक पर है। सांसद राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा (Rahul Gandhi in Bharat Jodo Yatra) में एक सफेद रंग की टी शर्ट पहनकर चल रहे थे। जब राहुल गांधी 26 दिसंबर को सुबह कड़ी ठंडी में पूर्व प्रधानमंत्रियों के समाधि पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे, तब भी उन्होंने टीशर्ट पहन रखी थी। इसके बाद ये चर्चा का विषय बन गया कि आखिर राहुल गांधी को ठंड नहीं लगती? इसका जवाब अब खुद राहुल ने दिया है।

मुझे ठंड नहीं लगती- Rahul Gandhi

दरअसल शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि मुझे ठंड नहीं लगती, जब ठंड लगेगी तब मैं स्वेटर पहन लूँगा। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि अब मैं यात्रा के बाद वीडियो बनाऊंगा और बताऊंगा कि कैसे ठंड नहीं लगती है। उन्होंने एक पत्रकार के सवाल के जवाब में कहा कि आप चाहते हो मैं स्वेटर पहन लूं, इससे इतनी डिस्टर्बेंस क्यों हैं? इसका कारण है कि मैं सर्दी से डरता नहीं हूं, आप डरते हो।

विपक्षी एकता (Opposition Unity) को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि अगर हम एक हो गए तो बीजेपी (BJP) के लिए काफी मुश्किल हो जाएगा। उन्होंने कहा, “मैं जमीन से जो सुन रहा हूं, अगर विपक्ष प्रभावी ढंग से दूरदर्शिता के साथ खड़ा होता है, तो बीजेपी के लिए चुनाव जीतना बहुत मुश्किल हो जाएगा। लेकिन विपक्ष को ठीक से समन्वय करना होगा और विपक्ष को एक वैकल्पिक दृष्टिकोण के साथ लोगों के पास जाना होगा।”

यूपी में भारत जोड़ो यात्रा में विपक्षी नेताओं के शामिल होने को लेकर राहुल गांधी ने कहा, “भारत जोड़ो यात्रा के दरवाजे सभी के लिए खुले हैं। हम किसी को अपने साथ जुड़ने से नहीं रोकेंगे। अखिलेश जी (Akhilesh Yadav), मायावती जी (Mayawati) और अन्य चाहते हैं मोहब्बत का हिंदुस्तान। हमारे बीच विचारधारा का कुछ संबंध है।” राहुल ने कहा कि अखिलेश और मायावती हिंसा नहीं चाहते हैं। उनके साथ हमारा हिंदुस्तान को जोड़ने का रिश्ता है

राहुल गांधी ने कहा, “जब मैंने यात्रा को शुरू किया, तो मैंने इसे कन्याकुमारी (Kanyakumari) से कश्मीर (Kashmir) तक की सामान्य यात्रा के रूप में लिया। धीरे-धीरे हम समझ गए कि इस यात्रा में एक आवाज और भावनाएं हैं। मैं बीजेपी और आरएसएस (BJP and RSS) के लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं, क्योंकि वे जितना अधिक हमें निशाना बनाते हैं, यह किसी न किसी तरह से हमारी मदद करता है।

पढें राष्ट्रीय (National News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 31-12-2022 at 12:54 IST
अपडेट