आधार कार्ड अब हर इंसान की जरूरत बन गया है। सरकारी कामों में आधार कार्ड की जरूरत पड़ती ही है। UDAI की तरफ से साफ किया गया है कि हर दस साल के बाद लोगों को अपना आधार कार्ड अपडेट करवाना ही है। इसी बीच एक लड़की ने जब आधार कार्ड पर अपनी फोटो अपडेट करवाई तो उससे एक बड़ी चूक हो गई, जिसके बाद उसे परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
लड़की ने पोस्ट लिख बताई परेशानी
अंजी उचिहा नाम की फेसबुक यूजर ने पोस्ट लिखा, “जब भी मुझे कभी आधार कार्ड की आवश्यकता होती है तो मैं हैरान रह जाती हूं। क्योंकि जिस दिन मैंने अपना आधार कार्ड अपडेट करवाया, उस दिन गलती से मैंने ‘FU** **’ लिखी टी-शर्ट पहनी हुई थी। इस लापरवाही के कारण अब मुझे अब इसके साथ ही जीना पड़ रहा है।” साथ में आधार की फोटो भी शेयर किया है, जिसमें अंजली नाम पढ़ा जा सकता है।
सोशल मीडिया पर आ रहे ऐसे रिएक्शन
रोहित यादव नाम के यूजर ने लिखा कि कूल लोगों की कूल समस्या है। एक फेसबुक यूजर ने लिखा, ‘आपकी चॉइस थी आपकी ड्रेस तो इसमें परेशान क्या होना? बेधड़क आपको आधार कार्ड का इस्तेमाल करना चाहिए।’ एक यूजर ने लिखा, ‘100 रूपये देकर आप अपना आधार कार्ड अपडेट करवा सकते हैं लेकिन आपको तो फेसबुक पर पोस्ट लिखकर कॉमेडी करनी है।’
सुब्रत नाम के यूजर ने लिखा,’अपने टीशर्ट पर लिखे गए शब्दों को आप ही पढ़ती होंगी, वरना इतना ध्यान देता कौन है?’ एक यूजर ने खिंचाई करते हुए लिखा है कि आपके आधार कार्ड में आपकी इतनी अच्छी फोटो कैसे आई? हमारी तो कभी नहीं आती। एक ने लिखा, ‘इस तरह फेमस होने का तरीका बढ़िया है।’ एक अन्य यूजर ने कहा, “जैसे आपने अपडेट करवाया था ना, वैसे ही आप एक बार फिर जाकर फोटो अपडेट करवा लो, ऐसे पोस्ट लिखकर सिर्फ मजाक बनाने की कोशिश कर रही हो।”
फेसबुक पर लिखे गये पोस्ट को 6 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है जबकि 500 से अधिक लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। अंजी उचिहा के पोस्ट पर कमेंट कर कुछ लोग उसे फोटो अपडेट करवाने की सलाह दे रहे हैं तो कुछ लोग लापरवाही की बात को लेकर ट्रोल कर रहे हैं।