पेठा खाना किसे पसंद नहीं है? शायद बहुत कम लोग ही होंगे जिन्हें ये पसंद ना आए। वैसे आगरा का पेठा पूरी दुनिया में मशहूर है। सोशल मीडिया पर पेठा मेकिंग का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आप थोड़े चिंतित हो जाएंगे। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि जिस कढ़ाई में पेठा को धोया जा रहा है उसी में कारीगर हाथ और मुंह धो रहे हैं।

वीडियो को theyummymania इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। वीडियो में पेठा बनाने की पूरी प्रकिया को दिखाया गया है। हालांकि इस वीडियो में कई जगह साफ़ सफाई की बेहद कमी दिखाई दे रही है। जिस कढ़ाई में रखकर पेठा धोया जा रहा है, उसी कढ़ाई में कारीगर हाथ धोता है। इतना ही नहीं, एक अन्य कारीगर अपना मुंह भी उसी कढ़ाई में धो लेता है, जिसमें पेठा रखा हुआ है।

इंस्टाग्राम पर यह वीडियो वायरल हो रहा है और लोग इस वीडियो को देखने के बाद आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं। एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘हो सकता है कि ये आगरा का फेस वॉश हो।’ एक ने लिखा, ‘मैं तो इंतजार कर रहा था कि अब देखा है कि कैसे पेठा को धोते हैं लेकिन ये लोग खुद को ही पेठे में धोने लगे।’ एक ने लिखा, ‘वे इसमें प्राकृतिक स्वाद मिला रहे हैं।’

देखिए वीडियो

एक ने लिखा, ‘भाई चैन से कुछ भी खाने क्यों नहीं देते हो, अब ये भी बंद करना पड़ेगा।’ @saahilmurlimenghani ने लिखा, ‘अब ये देखने के बाद पेठा खाना बड़ा मुश्किल है।’ एक ने लिखा, ‘अब मुझे पता है कि दिवाली पर किस रिश्तेदार को कौन सी मिठाई देनी है?’ bilalasgharkhan1 ने लिखा, ‘इंडिया वालों ने कसम खा लिया है कि सफाई पर ध्यान नहीं देंगे।’

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद लोग साफ-सफाई पर ध्यान ना देने पर आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं वो वहीं कुछ का कहना है कि हर जगह इस तरह की स्थिति नहीं होती है। हम जैसे दाम देते हैं, हमें वैसा ही सामान मिलता है। हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि अधिकारियों को इस दिशा में ध्यान देना चाहिए और खाद्य पदार्थों में लापरवाही मिलने पर कार्रवाई करनी चाहिए।