हवाई जहाज के कई ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं, जिसमें यात्री झगड़ते या अफवाह के कारण परेशान होते दिखाई देते हैं। इस वक्त एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आप हैरान रह जायेंगे और शायद अपनी हंसी भी ना रोक पाएं। वीडियो में एक शख्स जहाज के अंदर बैठकर तंबाकू का सेवन करते देखा जा सकता है।
जहाज के अंदर का वीडियो वायरल
जहाज में बैठकर कोई रील बनाता है तो कोई आस पास के दृश्य को अपने कैमरे में कैद करने की कोशिश करता है, लेकिन अब जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें प्लेन में सफर कर रहा एक बुजुर्ग शख्स तंबाकू खाता नजर आ रहा है। तंबाकू का सेवन करने के बाद वह चेहरे पर मास्क लगा लेता है। इसके अलावा यह भी देखा जा रहा है कि विमान की सभी सीटों पर यात्री बैठे हुए हैं। किसी ने उसका वीडियो बना लिया।
सोशल मीडिया पर आ रहे ऐसे रिएक्शन
हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि जहाज में तंबाकू ले जाना मुश्किल है, ये शख्स बस तंबाकू खाने की एक्टिंग कर रहा है तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस वीडियो मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। ब्रिजेश सिंह ने लिखा कि यही तो अपनी पहचान है भाई। एक अन्य ने लिखा कि ये बहुत बुरा और असामान्य बर्ताव है।
पवन शर्मा ने लिखा, ‘बिना आज्ञा किसी का वीडियो बनाना भी अपराध की श्रेणी में ही आता है।’ एक अन्य ने लिखा, ‘इन्हीं लोगों की वजह से यूपी, बिहार के लोगों का नाम खराब होता है।’ एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘बात ये नहीं है कि ये तम्बाकू खा रहे हैं बात ये है कि तम्बाकू सुरक्षा जांच में मिस कैसे हुआ? यह एक गंभीर अपराध है और ऐसे लोगों को सलाखों के पीछे रखा जाना चाहिए।’
यशेश्वर सिंह ने लिखा, ‘ये तंबाकू को परमानेंट बंद करो यार, हर जगह ये लोग थूकते रहते हैं…कितनी गंदगी फैला रखी है इन लोगों ने।’ अवनीश शर्मा ने लिखा, ‘स्वच्छ भारत अभियान की परिभाषा समझाओ इनको। घूम रहे फ्लाइट में, खा रहे खैनी और बचा हुआ नीचे फ्लाइट में ही फेंक रहे हैं। ऐसे लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए और जहाज की यात्रा पर रोक लगा देना चाहिए।’