Dog on Chhath Puja Ghaat: आस्था के महापर्व छठ को लोग पर्व से ज्यादा एक इमोशन की तरह महसूस करते हैं। बिहारियों के लिए तो ये पर्व नहीं है, इमोशन है। साल भर लोग छठ का इंतजार करते हैं। खासकर पर्व के दौरान घाट पर जाना और वहां मस्ती करना लोगों को काफी पसंद होता है।

वीडियो इनदिनों सोशल मीडिया पर है वायरल

वे घाट को साफ करते हैं, सजाते हैं ताकि व्रती को कोई दिक्कत ना हो। हालांकि, कई बार घाट पर आवार कुत्ते आ जाते हैं, जो परेशानी क्रिएट कर देते हैं। ऐसी ही एक घटना का वीडियो इनदिनों सोशल मीडिया पर वायरल है। वायरल वीडियो में एक आवार कुत्ता छठ पूजा के लिए खोदे गए अस्थायी तालाब में घुस जाता है।

इस बात से एक शख्स को इतना गुस्सा आता है कि वो उसे टांगों से पकड़ लेता है और 360 डिग्री घुमाना शुरू कर देता है। ये पूरी घटना वहां मौजूद वीडियो बना रहे किसी शख्स के कैमरे में कैद हो जाती है जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है।

छठ पूजा के दौरान अर्घ्य दे रहे हैं लोग

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग छठ पूजा के दौरान अर्घ्य दे रहे हैं। तभी एक अवारा कुत्ता पानी में घुस जाता है। वो एक बच्चे की ओर बढ़ता है, लेकिन वहां मौजूद शख्स उसे बचा लेता है। तभी दूसरा शख्स दौड़कर कुत्ते को एक लात मारता है।

लात पड़ने पर कुत्ता भागता नहीं है वो लौटकर लोगों पर हमला करने की कोशिश करता है। तभी एक तीसरा शख्स सामने आता है और कुत्ते को टांगों से पकड़ कर गोल-गोल घुमाकर तालाब से बाहर फेंक देता है। इस दौरान अन्य लोग घाट से डर के मारे दूर जाते दिखते हैं।

वीडियो को मूल रूप से माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर @Wellutwt नाम के हैंडल से शेयर किया गया है। वीडियो ने बड़ी संख्या लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। यूजर्स वीडियो पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं। जबकि कुछ ने कुत्ते के साथ ऐसे व्यवहार पर नाराजगी व्यक्त की है।

एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा, “क्या घुमाया है कुत्ते को अंकल ने।” दूसरे ने लिखा, “अब ये कुत्ता अपनी पूरी जिंदगी किसी बच्चे को काटने की कोशिश नहीं करेगा”