नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को ईडी चार बार पूछताछ के लिए बुला चुकी है। 21 जून यानी मंगलवार को भी ED के सामने पेश हुए। ED के साथ हुई पूछताछ के बाद राहुल गांधी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के साथ कार में मुस्कुराते हुए दिखाई दिए। उनकी इस तस्वीर को कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर करते हुए तारीफ की। जिस पर कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल किया।
कांग्रेस नेत्री ने लिखी यह बात : कांग्रेस नेत्री ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से कार में बैठे प्रियंका गांधी और राहुल गांधी की मुस्कुराती हुई तस्वीर शेयर कर कमेंट किया कि एक बेबस तानाशाह की नीति सी उन्मुक्त हंसी से तो उड़ती है। यह है सच की ताकत। कांग्रेस नेत्री द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर पर कुछ लोग ट्रोल करने लगे तो वहीं कुछ लोगों ने कहा कि नरेंद्र मोदी की तरह राहुल गांधी डरते नहीं हैं।
यूजर्स के रिएक्शन : रोशन कुमार नाम की एक यूजर ने लिखा कि अगर सच की ताकत है तो डर किस बात का है? शांति से ईडी के प्रश्नों का जवाब क्यों नहीं दे रहे। ये हो हल्ला, शोर शराबा और तमाशा किस बात का किया जा रहा है। क्या देश के कानून संविधान से बड़े हैं राहुल जी? प्रकाश नाम के एक यूजर ने एक दूसरी तस्वीर शेयर करते हुए सवाल किया – चेहरे पर झलकती परेशानियों का कारण क्या है?
अतुल नाम के टि्वटर हैंडल से कमेंट किया गया कि ये खिसियाहट ऐसे ही प्रकट करी जाती है, ऐसे लगता है कि हाथ मरोड़ा गया है। रजत नाम के एक यूजर ने लिखा – राहुल गांधी तो बिना बात के भी मुस्कुराते दिखाई देते हैं। सुदर्शन नाम के टि्वटर हैंडल से लिखा गया, ‘ नींद तो इनकी उड़ी हुई है तभी तो आप जैसे लोगों को काम पर लगाया हुआ है।’ मनोज पवार नाम के एक यूजर ने चुटकी लेते हुए कमेंट किया कि सुबह-सुबह ही गजब का मजाक किया है।
जानकारी के लिए बता दें कि राहुल गांधी से ईडी द्वारा हो रही लगातार पूछताछ पर पूरे देश में कांग्रेसी कार्यकर्ता सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि नरेंद्र मोदी सरकार विपक्ष की आवाज दबाने के लिए ईडी का इस्तेमाल कर रही है और वहीं बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा लगातार कह रहे हैं कि कोई भी कानून से ऊपर नहीं है। इस देश में अब कोई भी रानी विक्टोरिया और राजकुमार नहीं है।
