फिल्म एक्टर कमाल आर खान (KRK) अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अक्सर ही सुर्खियों में रहते हैं। उनके द्वारा किए गए ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स खूब रिएक्शन भी देते रहते हैं। वह कभी राजनेताओं पर तो कभी अभिनेताओं पर तंज कसते हुए पोस्ट करते हैं। एक ऐसा ही पोस्ट उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर भी किया। जिस पर लोग जवाब देने लगे।

KRK ने कही यह बात : फिल्म एक्टर ने कहा कि मेरी कई लोगों के साथ हुई चर्चा के अनुसार 2024 के लोकसभा चुनाव का इंतजार कई अमीर लोग भी कर रहे हैं। अगर मोदी जी फिर से जीतेंगे तो वह सब भारत छोड़ देंगे। उसके बाद भारत में केवल गरीब लोग, अंबानी, अडानी और राजनेता ही रहेंगे। KRK की इस पोस्ट पर कुछ लोगों ने रोल किया तो उन्होंने उसका भी जवाब दिया।

यूजर्स के रिएक्शन : @MIDEEP नाम की एक यूजर ने कमेंट किया कि मुझे एक ऐसे व्यक्ति का नाम बताओ जो मोदी के खिलाफ खड़ा हो सकता है। मोदी की सबसे बड़ी ताकत कमजोर और भ्रष्ट भाई भतीजावाद है। इस हिसाब से 2024 के लिए भी नरेंद्र मोदी की सीट बुक है, यूपी इलेक्शन ने पहले ही बता दिया है। इसके जवाब में KRK लिखते हैं, ‘ मोदी जी का रसोईया भी मोदी जी से अच्छा पीएम बन सकता है, दूसरों की तो भूल जाओ।’

Also Read
ऐसा क्या कारण है कि रुपया गिरता चला गया?- पीएम मोदी का पुराना वीडियो शेयर कर बॉलीवुड एक्टर ने लिए मजे, मिला ये जवाब

@me_aayan4910 नाम के एक यूजर लिखते हैं कि राष्ट्र को बचाने के लिए आपको किसी राजनीतिक दल में शामिल हो जाना चाहिए और चुनाव ही जीतना चाहिए। आपको भारत को गौरवान्वित करना चाहिए, अगर ऐसा नहीं होता है तो मैं भारत को एक विकसित देश के रूप में नहीं देखता हूं। हुसैन खान नाम के एक यूजर ने कमेंट किया – उन लोगों को अभी से ही बाहर जाने के लिए बोल दो क्योंकि मोदी फिर से जीतेंगे और उसके बाद योगी आदित्यनाथ आएंगे।

KRK ने PM मोदी का पुराना वीडियो शेयर कर ली चुटकी : फिल्म एक्टर ने पीएम नरेंद्र मोदी का पुराना वीडियो शेयर करते हुए चुटकी ली। इसके साथ उन्होंने लिखा कि लिखा, ‘मोदी जी से कोई ये भी पूछो कि आज 1 डॉलर, 78 रुपये कैसे हो गया? उनके प्रधानमंत्री बनने के बाद तो 1 डॉलर तो 35 रुपये का होने वाला था। यह बात उन्होंने कैमरे पर कही थी।’