आपने रिक्शा में बैठने को लेकर लड़ाई झगड़ा या कहासुनी तो जरूर देखा होगा। कई बार रिक्शा स्टैंड पर अनियंत्रित भीड़ को देखकर पुलिस को दखल देना पड़ता है लेकिन इस वक्त एक वीडियो सामने आया है, जिसको लेकर मुंबईकरों की खूब तारीफ हो रही है। रिक्शा में बैठ कर घर जाने के लिए लोग एक लंबी कतार में खड़े नजर आये।
रिक्शा के लिए लाइन में खड़े लोगों का वीडियो वायरल
मुंबई की लाइफलाइन लोकल ट्रेन है लेकिन ट्रेन से उतरने के बाद घर तक जाने के लिए लोगों को बस, रिक्शा का सहारा लेना पड़ता है। डोंबिवली स्टेशन का एक वीडियो खूब चर्चाओं में है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि महिलायें, बुजुर्ग और पुरुष स्टेशन के ब्रिज से लेकर सड़क पर बने रिक्शा स्टैंड तक लाइन में खड़े हुए हैं। इस लाइन का वीडियो देखकर लोग मुंबई के लोगों के धैर्य की तारीफ कर रहे हैं।
वीडियो देखने के बाद लोगों की प्रतिक्रियाएं
एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘यह मुंबई की भावना नहीं है। यह “मैं अपने इसको लेकर कुछ नहीं कर सकता” की भावना है। आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि मैं एक साल तक मुंबई में रहा हूं और इसका अनुभव किया है।’ एक अन्य ने लिखा, ‘मुंबई को हमने बहुत तेज दौड़ते हुए देखा था लेकिन यह देखने के बाद मुंबई मुझे रेंगती हुई नजर आ रही है। रिक्शा के लिए लोगों को इतनी बड़ी में लाइन में खड़ा होना पड़ रहा है। उर्जा और समय की बर्बादी हो रही है. सरकार को देखना चाहिए।’
@nethinguwant नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘स्प्रिट स्प्रिट कहकर सरकार कुछ नहीं करती है। कुछ बोलो तो एंटी इंडिया कहकर किनारा कर लेते हैं, ऐसे में लोग धैर्य तो दिखाएंगे ही।’ मुकेश ने लिखा, ‘ऐसी स्थिति में चलकर चले जाना ज्यादा सही है।’ एक अन्य ने लिखा, ‘मुंबई में तो ये साधारण लगता है लेकिन बाहर के लोग कहेंगे कि अरे ये बस और रिक्शा के लिए लाइन में कौन लगता है भाई?’
बता दें कि वीडियो को ट्विटर अकाउंट @Madan_Chikna पर पोस्ट किया गया। साथ में बताया गया कि वीडियो डोंबिवली रेलवे स्टेशन का है। यह लाइन उस वक्त लगी थी, जब शाम को लोग ऑफिस से घर लौट रहे थे। वीडियो देखने के बाद कुछ लोग इसे मुंबईकरों की मजबूरी कह रहे हैं तो कुछ उनके धैर्य को सलाम कर रहे हैं।