प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जुलाई को बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी वर्ष के समापन समारोह में पहुंचे थे। जहां नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पढ़कर भाषण देते हुए कई बार अटकते दिखाई दिए। सोशल मीडिया पर उनके वीडियो को शेयर करते हुए लोग चुटकी लेते नजर आ रहे हैं। बीजेपी नेताओं ने भी तेजस्वी पर कटाक्ष किया।

यहां अटके तेजस्वी यादव : नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि,’ हमारी मांग है कि जननायक कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न देकर इस शताब्दी..।’ इतना बोलने में तेजस्वी यादव कई बार अटके। इस भाषण के दौरान तेजस्वी यादव के चेहरे पर तनाव साफ दिखाई दे रहा था। वह लिखे हुए शब्दों को भी पढ़ने में कई बार रुक रहे थे। बता दें कि उन्होंने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग की।

बीजेपी नेताओं ने कसा तंज : बीजेपी नेता अजय शेरावत ने तेजस्वी यादव पर कटाक्ष कर कहा कि ऐसे कैसे नेता बनेगा रे भाई। बिहार के बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव लिखा हुआ भाषण नहीं पढ़ सके। बिहार के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। उनको पढ़ाई करने की जरूरत है। जेडीयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि आज साबित हो गया कि उनकी राजनीति अनुकंपा के आधार पर है। उनकी खूबी यही है कि वह लालू प्रसाद यादव के पुत्र हैं और उनकी विरासत संभालने की कोशिश कर रहे हैं।

लोगों ने यूं ली चुटकी : अंबुज नाम के एक सोशल मीडिया हैंडल से इस वीडियो को शेयर कर लिखा गया कि ऐसे ही भाई साहब को 9वीं फेल नहीं कहा जाता। लिखे हुए भाषण को भी ठीक से नहीं पढ़ पा रहे हैं। अभिषेक नाम के एक यूजर ने लिखा – ऐसे लोग प्रधानमंत्री के टेलीप्रॉम्प्टर को लेकर मजाक बनाते हैं। एक अन्य यूज़र ने तंज कसते हुए कमेंट किया कि इसीलिए इन्हें बिहार की जनता राज्य संभालने का मौका नहीं दे रही है।

पीएम ने बिहार को बताया लोकतंत्र की जननी : पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार विधानसभा के शताब्दी समारोह में कहा कि आपातकाल के दौरान बिहार में दिखाया कि लोकतंत्र को दबाया नहीं जा सकता। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बिहार का स्वभाव है कि जो उन्हें स्नेह करता है, उन्हें बिहार कई गुना प्यार वापस लौटाता है। पीएम मोदी की ओर से कहा गया कि जब देश में संविधान को कुचलने का प्रयास हुआ तो भी उसके खिलाफ बिहार में सबसे आगे आकर विरोध का बिगुल फूंका।