सोशल मीडिया (Social Media) पर अजीबो – गरीब वीडियो वायरल होते रहते हैं। कुछ वीडियो आपको उदास छोड़ जाते हैं तो वहीं कुछ ऐसे वीडियो दिखाई देते हैं, जिन्हें देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाते। एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें आप देख सकते हैं कि एक कार से बहुत सारे लोग उतर रहे हैं। जिसे देख कर लोग खूब मजे ले रहे।

वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बड़ी सी कार में बहुत सारे लोग भरे हुए हैं। इस कार को पुलिस वालों ने रुकवाया हुआ, जिसके बाद देखने को मिलता है कि एक के बाद एक लोग कार से निकलते ही जा रहे हैं। ऐसे में जब गाड़ी के पीछे की डिग्गी खोलकर देखा जाता है तो उसमें भी एक पर चढ़कर एक लोग बैठे हुए हैं। इस पर लोग खूब मजे ले रहे हैं।

लोगों ने यूं लिए मजे

सोशल मीडिया पर सामने आए इस वीडियो को पत्रकार नरेंद्रनाथ मिश्रा ने अपनी सोशल मीडिया हैंडल से शेयर कर लिखा कि ये कार कहां मिलेगी.? भाड़े पर चलाऊंगा। प्रभांशु रंजन नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि इस कार के सामने तो ट्रक भी फेल है। शशि पांडे नाम की एक यूजर लिखती हैं – इंडिया में चलेगी तो इससे भी ज्यादा सवारियां बैठ जाएंगी। एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा कि पूरा गांव ही कहीं जा रहा था। अक्षत सिंह नाम के एक यूजर ने कमेंट किया, ‘ये गाड़ी तो मुझे बिजनेस के लिए चाहिए।’

भूपेंद्र नाम के एक मित्र ने हंसने वाली इमोजी के साथ लिखा कि इंडिया का जुगाड़ भी फेल है इनके सामने। विशाल नाम के एक यूजर पूछते हैं – भाई कौन सी गाड़ी है ये। दीपेंद्र नाम के एक यूजर ने लिखा कि अरे भाई, कार है या फिर हवाई जहाज। भूमि नाम की एक यूजर ने कमेंट किया कि इस धरा पर कैसे कैसे लोग हैं। रामचंद्र नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा – ज्यादा बड़ी बात नहीं है, यह स्थिति अपने यहां मोदी जी करवा कर मानेंगे क्योंकि महंगाई तेजी से बढ़ रही है।

इतने लोगों ने देखा वीडियो

सोशल मीडिया पर सामने आए इस वीडियो पर लोग मजेदार कमेंट करते नजर आ रहे हैं। अब तक इस वीडियो को करीब एक लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है और वही 3 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को पसंद किया है। सोशल मीडिया यूजर्स चुटकी लेते हुए कई तरह की प्रतिक्रियाएं देने में लगे हुए हैं। हालांकि जानकारी के लिए बता दें कि यह वीडियो कब और कहां का है, इसके बारे में कहीं भी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है।