उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में रेस्टोरेंट में खाना खाने पहुंचे कुछ लोगों को बिरयानी में मनपसंद चिकन पीस नहीं मिला तो कर्मचारी की पिटाई कर दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स भड़कते हुए कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि रेस्टोरेंट एक कर्मचारी कंप्यूटर पर अपना काम कर रहा है, दूसरी तरफ तीन लोग बैठे हुए हैं। इस बीच एक व्यक्ति कर्मचारी के पास आता है और उसकी पिटाई करने लगता है। पिटाई करने वाला व्यक्ति यही नहीं रुकता बल्कि वह कर्मचारी को घसीटता लिफ्ट तक ले जाता है। इस बीच रेस्टोरेंट में मौजूद कुछ लोग बीच – बचाव भी करते हैं।
पूरी घटना सीसीटीवी में हुई कैद
मारपीट की यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसके बाद पीड़ित कर्मचारी ने थाने जाकर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अंसल मॉल में रेस्टोरेंट्स चलाने वाले इमरान ने बताया कि रात 10 बजे के करीब 3 युवकों ने चिकन बिरियानी ऑर्डर की थी। आर्डर में थोड़ा देरी होने और चिकन में मनपसंद पीस नहीं मिलने पर उनमें से एक युवक भड़क गया। इमरान ने आरोप लगाया कि रेस्टोरेंट के कर्मचारी अल्ताफ की पिटाई की गई।
यूजर्स के रिएक्शन
अरविंद नाम के ट्विटर यूजर द्वारा लिखा गया कि होटल के कर्मचारी भले ही इनकी अच्छी सेवा ना कर पाए हों लेकिन यूपी पुलिस से उम्मीद है कि इनकी बेहतरीन सेवा में कोई कमी नहीं रखी जाएगी। इतनी उम्दा सेवा की जाएगी इनमें विनम्रता का भाव फूट पड़े। सौम्या सिंह नाम की एक यूजर कमेंट करती हैं – ऐसे ना जाने कितना अपमान सहना पड़ता है, सर्विस फील्ड में नौकरी करने वालों को। ऐसे लोगों को गंभीर सजा देनी चाहिए।
रिंकी नाम की एक यूजर ने लिखा कि लोग पागल हो चुके हैं क्या? अपने से छोटे लोगों को मारने में इन्हें क्या संतुष्टि मिलती है। निखिल सोनी नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि अब इनकी रंगदारी योगी जी करेंगे। रवींद्र शुक्ला नाम के युवक द्वारा लिखा गया, ‘अभी तो मीडिया को दिखाने के लिए पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है लेकिन पैसे वाले ज्यादा दिन जेल में नहीं रहते हैं।’ अभिनव शुक्ला नाम के एक यूजर द्वारा कमेंट किया गया कि वाह रे बिरयानी, इतना सब्र नहीं है तो घर पर ही बना कर खा लिया करो।