पटना विश्वविद्यालय (Patna University) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें छात्र संघ (Patna University Student Union Election) का चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार छात्राओं के पैरों में गिरकर, हाथ जोड़कर वोट मांगते नजर आ रहे हैं। वीडियो पटना वुमेन कॉलेज (Patna Women’s College) का बताया जा रहा है। सभी छात्र संघ ने अपने उम्मीदवारों को उतार दिया है और अब सभी उम्मीदवार नए-नए तरीके अपनाकर अपने लिए वोट मांग रहे हैं।

पैरों में लेटकर वोट मागंते नजर आए छात्र संघ अध्यक्ष के उम्मीदवार

वोट पाने के लिए कोई बिरयानी बांट रहा है तो कोई छात्राओं के पैरों में गिरकर बस एक बार भरोसा जताने की अपील कर रहा है। एक प्रत्याशी छात्रों के पैरों में गिरा और बोला-सब पैसे के बल में वोट मांग रहे हैं जबकि मैं खुद आपके पास चलकर आया हूं। एक बार भरोसा करके देखिए मैं हमेशा आपके साथ खड़ा रहूँगा। बहुत संघर्ष किया हूं बस एक बार वोट दे दीजिये। ऐसे कई वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं।

लोगों की प्रतिक्रियाएं

वायरल हो रहे वीडियो पर लोग तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। @Ayush91As यूजर ने लिखा कि जब विकास की जगह राजनीति केवल अगड़ा , पिछड़ा ,जाति, आरक्षण, भ्रष्टाचार हो तो चुनाव मे यही करना पड़ता है, जेपी आंदोलन से निकले लोग आज बिहार के भविष्य के लिए दुर्भाग्य बन चुके हैं। @NITI_1111 यूजर ने लिखा कि इलेक्शन के बाद ये सब ही लड़कियों के बगल से लहरिया कट में बाइक से हॉर्न बजाते हुए जाएंगे और तंग करेंगे।

@SiddhuReporter यूजर ने लिखा कि यह छात्र नेता अपने सियासी कैरियर की शुरूआत में ही वोट मांगने की कला में अपनी निपुणता को साबित कर रहे हैं। सवाल यह उठता है कि अगर यह चुनाव जीते तो क्या उसके बाद भी ऐसी विनम्रता से पेश आएंगे? एक यूजर ने लिखा कि अगर ये छात्र नेता हरदिन महिलाओं और छात्रों के साथ अच्छा व्यवहार करते, सबको साथ लेकर चलते तो किसी के पैरों में गिरने की जरूरत ना पड़ती!

बता दें कि पटना विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनाव (Patna University Student Union Election) के नामांकन की प्रकिया पूरी हो चुकी है। पटना यूनिवर्सिटी में दो साल बाद छात्रसंघ चुनाव हो रहा है। 19 नवंबर को सुबह 8- 2 बजे तक वोटिंग होगी। जबकि 19 नवंबर को ही रिजल्ट भी जारी कर दिया जाएगा। छात्र संघ चुनाव में इस बार आदित्य रंजन, आनंद मोहन, दीपांकर प्रकाश, मानसी झा, प्रगति राज, साकेत कुमार और शाश्वत शेखर मैदान में हैं।