पठान फिल्म (Pathaan Film) का गाना ‘बेशर्म रंग’ रिलीज होने के बाद से ही विवादों में हैं। दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) द्वारा भगवा रंग की बिकनी पहने जाने पर कई हिंदूवादी संगठनों, नेताओं द्वारा इसका विरोध किया जा रहा है। साथ ही इस दृश्य को फिल्म से हटाने की मांग हो रही है। वहीं एक तबका ऐसा भी है जो इस विरोध को गलत बता रहा है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक यूजर दीपिका और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फोटो को एडिट कर सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) की फोटो लगा दी। इस पर बवाल मच गया है और अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

सोशल मीडिया पर शेयर की सीएम योगी की तस्वीर

@azaarsrk_ ट्विटर हैंडल से सीएम योगी और साध्वी प्राची की एडिटेड तस्वीर शेयर की गई है, जिसमें दीपिका पादुकोण की जगह सीएम योगी (CM Yogi) और साध्वी प्राची (Sadhvi Prachi) की फोटो लगा दी गई। भाजपा सांसद सुब्रत पाठक (BJP MP Subrata Pathak) ने इस मामले को लेकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की थी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि पुलिस कार्रवाई कर उत्तर दे कि क्या कार्रवाई हुई।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

सोशल मीडिया पर तमाम लोगों ने @azaarsrk_ द्वारा किये गए ट्वीट पर आपत्ति जताते हुए कार्रवाई की मांग की है। @SaurabhSMUP यूजर ने लिखा कि कोई कैसे इस स्तर तक गिर जाता है। @RoliTiwariMish1 यूजर ने लिखा कि स्तरहीन और घटिया हरक़त, विरोध का ये स्तर कतई स्वीकार्य नहीं। @BachaspatiMish7 यूजर ने लिखा कि ये फोटो जिसने डाला है पुलिस प्रशासन गिरफ्तार सीधे जेल भेजे कभी जमानत नहीं होनी चाहिए। एक यूजर ने लिखा कि ऐसे देश विरोधी मानसिकता वाले लोगों को इस देश की कानून व्यवस्था पर कोई डर नहीं है, इसलिए ऐसा करते हैं।

@raaz07yadav यूजर ने लिखा कि गलत क्या है इसमें, जब अखिलेश जी के नाक पर टोंटी लगा कर फोटो वायरल किये गए थे, वो सही था क्या? अब दर्द क्यों हो रहा है? @Santosh_Rst यूजर ने लिखा कि इस तरह का विरोध बिल्कुल भी नहीं होना चाहिए।सबको अपना विरोध करने का हक है लेकिन उसका एक दायरा होना चाहिए और विरोध सम्मान पूर्वक होना चाहिए। ये बात भाजपा के आईटी सेल,कार्यकर्ताओं, और नेताओं को भी समझ जाना चाहिए। एक यूजर ने लिखा कि हर किसी को एक हद में रहकर विरोध करना चाहिए लेकिन ये भाजपा के लोगों को भी समझने की जरूरत है। अखिलेश यादव, ममता बनर्जी, राहुल गांधी समेत तमाम लोगों पर इसी तरह के पोस्ट किये हैं।

बता दें कि पठान फिल्म का पहला गाना ‘बेशरम रंग’ में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) भगवा रंग की बिकनी पहनी हुई नजर आ रही हैं। इसी को लेकर लोग सोशल मीडिया पर फिल्म का बहिष्कार करने का अभियान चला रहे हैं। कई हिंदूवादी संगठन, भाजपा के तमाम नेता और धार्मिक गुरु इस फिल्म का विरोध कर रहे हैं। इसी बीच एक यूजर ने यह एडिटेड पोस्टर शेयर कर दिया। अब इस मामले को लेकर पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है और साइबर सेल अब इस मामले की जांच कर रही है।