पीठाधीश्वर परमहंस आचार्य अक्सर अपने बयानों को लेकर विवादों और चर्चाओं में रहते हैं। अब उन्होंने एक बार फिर समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य की हत्या करवाने और हत्यारे को इनाम देने का ऐलान कर दिया है। परमहंस आचार्य के ऐलान पर उत्तर प्रदेश सरकार और प्रशासन से कवि कुमार विश्वास ने सवाल पूछा है कि आप लोग हैं या शीतावकाश पर निकल लिए हैं?
पीठाधीश्वर परमहंस आचार्य ने एक बार फिर स्वामी प्रसाद मौर्य की हत्या करने वाले को इनाम देने की घोषणा की है। उन्होंने यह बातें उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के आवास के परिसर में कही। परमहंस आचार्य ने कहा है कि स्वामी प्रसाद मौर्य हर जगह से भगाए गए हैं, ये जनता को लड़ाना चाहते हैं। चर्चा में बने रहने के लिए स्वामी प्रसाद मौर्य बयानबाजी करते हैं। परमहंस आचार्य ने कहा कि मैंने इनाम रखा है, जो भी स्वामी प्रसाद मौर्य को गोली मार देगा उसे 25 करोड़ रुपए दिया जाएगा।
‘मैं खुद 25 करोड़ देने में सक्षम हूं’
परमहंस आचार्य ने कहा कि मैं 25 करोड़ रुपए देने में सक्षम हूं और जो जिस भाषा में समझेगा, उसे उसी भाषा में समझाया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि चार-पांच लोग तैयारी में लगे हुए हैं। अब स्वामी प्रसाद मौर्य ने बोलना और बाहर निकलना कम कर दिया है। छावनी पीठाधीश्वर ने कहा कि 2024 में फिर मोदी सरकार बनने जा रही है।

खुलेआम हत्या की बात करते पीठाधीश्वर परमहंस आचार्य के बयान पर कवि कुमार विश्वास भड़क गए। उन्होंने यूपी सरकार और डीजीपी को X पर टैग कर के पूछा, ‘श्रीमान आप लोग अभी हैं या शीतावकाश पर निकल लिए ? मतलब क़ानून-सरकार, अदालत, लॉ एंड ऑर्डर नामक शब्द बचे हैं कि गोमती की धार में बह गए?’ सोशल मीडिया पर अन्य लोगों की प्रतिक्रियाएं आई हैं।
सपा नेता राजीव राय ने लिखा, ‘ये भाषा और आचरण किसी संत का नहीं हो सकता, यही धमकी किसी और ने किसी को भी दिया होता तो अब तक केस दर्ज हो गया होता। धर्मगुरुओं की भाषा हमारे लिए अनुकरणीय होनी चाहिए या अपराध करने की प्रेरणा?’ वहीं अयोध्या पुलिस का कहना है कि इस मामले को लेकर थाना कोतवाली अयोध्या को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।