अशद के एनकाउंटर के बाद अतीक अहमद और अशरफ अहमद की हत्या के बाद अब पुलिस को गुड्डू मुस्लिम और शाइस्ता परवीन की तलाश है। शाइस्ता परवीन, उमेश पाल की हत्याकाण्ड के बाद से ही फरार है। पुलिस ने उस पर इनाम भी घोषित किया हुआ है। अब कई लोग शाइस्ता परवीन को पर रहम करने की मांग कर रहे हैं। जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव ने इस संबंध में ट्वीट किया तो लोगों ने उनकी खिंचाई कर दी।
पप्पू यादव ने ट्वीट कर कही ये बात
पप्पू यादव ने ट्वीट कर लिखा है कि दो महिलाओं के ख़िलाफ़ यूपी पुलिस का अभियान ऐसे चल रहा है, मानो उनके अलावा कोई अपराधी ही नहीं है। बेटे, देवर और पति की हत्या कर उस विधवा को प्रताड़ित कर क्या साबित करना चाहती है? जुल्म की इंतिहा हो गई है, बीजेपी अब चाहे जितना हिंदू-मुस्लिम एंगल ढूंढ़े। उसका जनता सर्वनाश करेगी। सोशल मीडिया पर लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन
@brand_shweta यूजर ने लिखा कि अपराधी मिट्टी में मिलना चाहिए अपराधियों में हिंदू मुस्लिम खोजना बंद करो, अतीक जैसे अपराधियों का अंत होना चाहिए या नहीं? एक यूजर ने लिखा कि आपको पुलिस कार्रवाई से क्या दिक्कत है? क्या इनको पकड़ना नहीं चाहिए, अगर वो निर्दोष हैं तो सरेंडर कर दें और देश की अदालत फैसला करेगी। @nowwakeup1982 यूजर ने लिखा- आप जैसे लोग पुलिस को ज्ञान दे रहे हैं कि उन्हें क्या करना चाहिए? ये इस देश की विडम्बना है क्या करें, आपकी तरह ही अपराधी से राजनेता बना था, लोगों का दुर्भाग्य ही तो है कि आप जैसे लोग देश की जनता को रिप्रेजेंट करते हो।
@omprakashtiwa18 यूजर ने लिखा कि बिहार में शराब से हुई मौतों पर ध्यान दिया जाना चाहिए, अपराधी को महिमामंडन ठीक नहीं। एक यूजर ने लिखा कि बिहारी बाबू नाम के यूजर ने लिखा कि बिहार की चिंता कीजिए सर, पटना से थोड़े दूरी पर महिला अधिकारी को पीटा गया, शायद आपको UP से फुर्सत नहीं है, इसलिए आप एक शब्द भी नहीं बोले? एक यूजर ने लिखा कि जनता किसके साथ है ये तो चुनाव आने पर मोहम्मद पप्पू को भी पता चल जाएगा। बस आप भगवान से मनाइए की बिहार में बीजेपी का योगी जी जैसे कोई मुख्यमंत्री न बन जाए।
बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद से शाइस्ता परवीन फरार है, बेटा अशद भी एनकाउंटर में शामिल था, जिसका झाँसी में एनकाउंटर हो गया। पुलिस अब शाइस्ता परवीन की तलाश कर रही है। पुलिस ने मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है, जिसे लेकर अब सियासत शुरू हो गई है।