बिहार की राजनीति का चर्चित चेहरा पप्पू यादव का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक सभा को संबोधित करते दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान हुई नारबाजी से वजह नाराज हो गए। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि नारेबाजी से वह इस कदर नाराज हुए कि माइक छोड़कर मंच से नीचे उतर गए। इसके बाद जमकर मारपीट हुई।

मामला बिहार के मधेपुरा के बीएन मंडल स्टेडियम का है, जहां अखिल भारतीय यादव महासभा द्वारा शताब्दी समारोह का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जाप सुप्रीमों पप्पू यादव भी पहुंचे थे। जब वह मंच पर चढ़े और भाषण देने लगे तो कुछ लोगों ने ‘लालू यादव जिंदाबाद’ के नारे लगाए, इससे वह भड़क गए और मंच छोड़कर चले गए।

बताया जा रहा है कि जब पप्पू यादव लोगों को संबोधित कर रहे थे, तभी पूर्व आरजेडी विधायक रघुवंश यादव के समर्थकों ने पप्पू यादव का विरोध करते हुए ‘लालू यादव जिंदाबाद’ के नारे लगाने लगे। नारेबाजी के कारण पप्पू यादव अपनी बात नहीं कह पा रहे थे, इससे वह नाराज हो गए और माइक छोड़कर मंच से नीचे उतर गए।

बताया गया कि पप्पू यादव को लालू यादव के समर्थन में हुई नारेबाजी से कोई परेशान नहीं थी लेकिन उन्हें बोलने नहीं दिया जा रहा था। इसके बाद वह माइक फेंककर नीचे उतर गए। इसके बाद नारेबाजी कर रहे एक शख्स को आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने पीट दिया, जिसका वायरल हो रहा है।

बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव से पहले यादवों को एकजुट करने के लिए अखिल भारतीय यादव महासभा की तरफ से कार्यक्रम का आयोजन किया था। दावा किया गया था इस कार्यक्रम में करीब एक लाख लोग शामिल होंगे। खबरों की मानें तो अधिकतर कुर्सियां खाली थीं। खेसारी लाल यादव भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे।