2008 के मुंबई आतंकी हमले के कथित मास्टरमाइंड हाफिज सईद द्वारा पाकिस्तान में अगले साल होने वाले आम चुनाव में मैदान में उतरने की घोषणा का भारत ने सख्त विरोध किया है। इसी मुद्दे पर रिपब्लिक टीवी में एक बहस दौरान भारत और पाकिस्तान के पैनलिस्ट आपस में बुरी तरह से भिड़ गये। मामला यहां तक बिगड़ गया कि लाइव बहस में ही गालियां दी जाने लगी। इस दौरान शो के एंकर अर्णब गोस्वामी थे। अर्णब पैनलिस्टों का व्यवहार देखकर भौचक रह गये। वे दोनों को रोकने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन कोई शांत होने का नाम ही नहीं ले रहा था।  बहस के दौरान पाक के पैनलिस्ट से कहा कि क्या आप भारत की ओर से एक भी ऐसा बयान दिखा सकते हैं जिससे शांति को बढ़ावा मिलता हो। भारत के पैनलिस्ट और रक्षा विशेषज्ञ सुशांत सरीन पाकिस्तान के गेस्ट को जवाब देना चाह रहे थे, लेकिन वह रुक ही नहीं रहा था। इस पर सुशांत सरीन ने कहा, ‘ये शख्स रुक क्यों नहीं रहा है, आखिर इसकी दिक्कत क्या है?’

सुशांत सरीन ने कहा कि क्या इसे चुप नहीं रहना चाहिए, क्या इसे टीवी में बात करने का सलीका नहीं आता है। उन्होंने कहा, ‘ये पूरा बेवकूफ मालूम पड़ता है।’ इस बीच पाकिस्तान के पैनलिस्ट ने कहा कि आप अपना बयान बदल रहे हैं। बात यहां तक बढ़ गई पाकिस्तान के पैनलिस्ट ने सुशांत सरीन के लिए अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा, ‘तू ..ला घटिया सा मोटा आदमी।’ इसके बाद सुशांत सरीन ने उन्हें गाली दी। इस मुद्दे पर फेसबुक पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक शख्स ने लिखा है, ‘ये डिबेट का नेक्सट लेवल है।’ शंशाक शेखर ने लिखा है, ‘जब आप किसी नीच किस्म के आदमी से भिड़ते हैं तो मान-सम्मान की चिंता ना करें।’ बता दें कि मुंबई हमले का मास्टरमाइंड हाफिज सईद  को पहले पाक सरकार ने नजरबंद कर रखा था, लेकिन सबूतों के अभाव में 300 दिनों लंबी नजरबंदी के बाद नवंबर में रिहा कर दिया गया। सईद पर अमेरिका ने आतंकी गतिविधियों में शामिल होने को लेकर एक करोड़ डॉलर का इनाम भी रखा हुआ है।