समाजवादी पार्टी गठबंधन ने यूपी के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ पल्लवी पटेल को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। बता दें केशव मौर्य कौशांबी की सिराथू विधानसभा सीट से मैदान में हैं। ये वही सीट है जहां से केशव मौर्य पिछली बार चुनाव लड़े थे। यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में समाजवादी पार्टी गठबंधन की तरफ से पल्लवी को उम्मीदवार बनाये जाने से बीजेपी के उम्मीदवार और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की राह कठिन हो सकती है।

कौन हैं पल्लवी पटेल? पल्लवी पटेल, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की बहन हैं। अनुप्रिया पटेल और पल्लवी पटेल, अपना दल के संस्थापक सोनेलाल पटेल की बेटियां हैं। हालांकि अब अनुप्रिया पटेल अपना दल (सोनेलाल) पार्टी की अध्यक्ष हैं जबकि पल्लवी पटेल अपना दल (कमेरावादी) की राष्ट्रीय कार्यवाहक हैं। दोनों की मां कृष्णा पटेल अपना दल (कमेरावादी) की राष्ट्रीय अध्यक्ष है।

साइंस की स्टूडेंट रही हैं पल्लवी पटेल: पल्लवी पटेल साइंस की स्टूडेंट रही हैं। बायो- टेक्नोलॉजी में पीजी करने के बाद उन्होंने सब्जियों व फलों के फंगस पर अपनी डॉक्टरेट पूरी की है। 2008 से पल्लवी राजनीति में सक्रिय हुईं। 2009 में पिता सोनेलाल पटेल के निधन के बाद उनकी पत्नी कृष्णा पटेल अपना दल की अध्यक्ष बनीं।

सपा के साथ गठबंधन: एक तरफ जहां अनुप्रिया पटेल, अपना दल (सोनेलाल) बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही हैं तो वहीं पल्लवी पटेल अपना दल (कमेरावादी) और सपा के साथ गठबंधन कर यूपी विधानसभा चुनाव में ताल ठोक रही हैं।

पिता के मौत के बाद टूट गई पार्टी: पल्लवी और अनुप्रिया पटेल के पिता सोनेलाल पटेल के निधन के बाद पारिवारिक कलह की वजह से अपना दल में फूट पड़ गई। अनुप्रिया पटेल ने अपना दल (सोनेलाल)का गठन किया, जबकि कृष्णा पटेल ने अपना दल (कमेरावादी) का गठन किया।

कौशांबी की जिस सीट पर केशव प्रसाद मौर्य और पल्लवी पटेल के बीच टक्कर होने जा रही है, वह सीट बसपा का गढ़ हुआ करती थी लेकिन 2012 के विधानसभा चुनाव में केशव प्रसाद मौर्य ने इस सीट पर जीत हासिल की थी। इसके बाद 2014 में केशव प्रसाद मौर्य फूलपुर से सांसद चुने गये तो उन्होंने सिराथू सीट छोड़ दी। उप चुनाव हुए, जिसे सपा ने जीत लिया। अब इस सीट पर सपा और बीजेपी के बीच टक्कर देखने को मिल सकती है।