आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान की स्थिति बेहद खराब हो गई है। महंगाई के कारण जनता त्रस्त है तो वहीं कई अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं ने अब पाकिस्तान को कर्ज से मना कर दिया है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक पाकिस्तानी युवक का वीडियो वायरल हो रहा। जो भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कह रहा है कि हमारे मुल्क को उनके जैसे पीएम की जरूरत है।

पाकिस्तानी युवक ने की पीएम मोदी की तारीफ

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में पाकिस्तानी युवक कह रहा है कि पाकिस्तान के कई नेताओं ने जनता को पीछे कर दिया है। इसके साथ उसने कहा कि अगर विभाजन नहीं हुआ होता तो हम भी आज भारत के लोगों की तरह 20 रुपए किलो टमाटर और डेढ़ सौ रुपए किलो पेट्रोल खरीद रहे होते।

पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल पर बात कर रहे युवक ने रिपोर्टर द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि वह चाहता है कि पीएम नरेंद्र मोदी 8 सालों के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बन जाए। उसने कहा, “न तो अब नवाज शरीफ चाहिए और ना ही बेनजीर चाहिए… हमें तो… या अल्लाह केवल मोदी जैसा पीएम चाहिए, जो यहां के लोगों को सीधा कर दे।”

युवक, यहीं नहीं रुका… उसने आगे पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि वह कोई बुरे इंसान थोड़ी हैं, उनकी वजह से भारत तरक्की कर रहा है और अगर वह पाकिस्तान में आ जाते हैं तो पाकिस्तान भी तरक्की करने लगेगा। इसके बाद युवक ने कहा- भारत के मुसलमान तो डेढ़ सौ रुपए लीटर पेट्रोल और 20 रुपए किलो टमाटर तो ले रहे हैं ना।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी युवक का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर कई भारतीय पत्रकारों ने साझा किया हुआ है। वायरल वीडियो पर तो कुछ सोशल मीडिया यूजर्स विपक्ष पर निशाना साधते हुए लिख रहे हैं कि कांग्रेस और सपा वालों को यह वीडियो देखकर बहुत परेशानी हो जाएगी।