पाकिस्तान टीम का अगला मुकाबला भारत के साथ अहमदाबाद में होने वाला है। पाकिस्तान की क्रिकेट टीम बुधवार (11 अक्टूबर) को अहमदाबाद पहुंची। अहमदाबाद पहुंचने पर टीम का भव्य स्वागत हुआ, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अहमदाबाद में पाक टीम के स्वागत पर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है।

पाकिस्तान टीम को लेकर भी लोगों में क्रेज देखने को मिला है। कई लोग एयरपोर्ट में एकत्रित होकर पाक टीम के समर्थन में नारेबाजी करते नजर आ चुके हैं। अब अहमदाबाद में पाक टीम के स्वागत पर सवाल उठाए जा रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि हमारे सैनिकों की हत्या करने वाले देश के खिलाड़ियों का स्वागत अहमदाबाद में क्यों हो रहा है? तो वहीं कुछ का कहना है कि इसमें भारत सरकार और BCCI का कोई लेना देना नहीं है, जो भी हो रहा है वो ICC के नियम के तहत हो रहा है।

सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

कांग्रेस नेता श्रीनिवास ने पाक टीम के स्वागत का वीडियो शेयर कर लिखा, ‘पाकिस्तान टीम का कुछ इस तरह स्वागत कराया गृहमंत्री के बेटे जय शाह ने.. नाचो भक्तों।’ विक्रम ने लिखा, ‘गजब है, दिन रात इनको गालियां भी निकालेंगे और नाच-नाच के उनका स्वागत भी करेंगे।’ एक ने लिखा, ‘देखिए नाच के स्वागत भी करेंगे और भक्त गाली भी देंगे? अब कुछ राष्ट्रवादी कहेंगे कि हमारी बेटियों को पाकिस्तानियों के सामने नचाने की क्या जरूरत थी?’

केशव चंद यादव ने लिखा, ‘बीसीसीआई और जय शाह ने अहमदाबाद में पाकिस्तान टीम का कितना रंगारंग स्वागत किया है।’ @Anand_Dasa88 ने लिखा, ‘एक तरफ पाकिस्तान अपने सैनिकों को मार रहा है और वो उनका जोरदार स्वागत कर रहे हैं। क्या शर्म बाकी है?’ एक अन्य ने लिखा, ‘इसमें BCCI और जय शाह को दोष देना गलत है क्योंकि मेहमान टीम का स्वागत लड़कियों से डांस कराकर कराना आईसीसी का नियम है। यदि बीसीसीआई अनुपालन नहीं करता है, तो आईसीसी नाराज हो सकता है, और UAE, वह देश जहां आईसीसी स्थित है, नाराज हो सकता है। मध्य पूर्व में चल रही अशांति को देखते हुए, इस समय किसी अरब राष्ट्र के साथ किसी भी अनावश्यक तनाव से बचना आवश्यक है। इसे नाजुक ढंग से संभालने के लिए बीसीसीआई को बधाई।’

अनिल सिंह ने लिखा, ‘बहुत बहुत बहुत ही शर्मनाक हम सबके लिए। हमारे सैनिक हमारे लिए अपनी जान कुर्बान कर रहे हैं लेकिन हम आतंकवादियों और आतंकवाद के समर्थकों का इस तरह स्वागत कर रहे हैं।’ अक्षय प्रताप सिंह ने लिखा, ‘अहमदाबाद में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का इस तरह हुआ स्वागत। बहुत से लोगों को ये रास नहीं आ रहा, जो क्रिकेट और सियासत को जोड़कर देखते हैं।’ एक अन्य ने लिखा, ‘पाकिस्तानी टीम के स्वागत पर इतना बवाल क्यों? बवाल करना था तो पाक के साथ क्रिकेट खेलने, उनके भारत आने पर करना था। स्वागत तो ये शिष्टाचार है, करना ही पड़ता है।’

बता दें कि 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत-पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाएगा। इस मुकाबले को देखने के लिए लोगों में काफी उत्साह है। स्टेडियम के टिकट खत्म हो चुके हैं, इसी बीच अब मैच की नकली टिकटें छापने और बेचने का भंडाफोड़ भी हुआ है। लोगों को फर्जी टिकट से सतर्क रहने की सलाह दी गई है।