Pakistani Man Viral X Post: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार एक्शन मोड में है। आतंकियों के पनाह देने वाले पड़ोसी देश पाकिस्तान के खिलाफ केंद्र की मोदी सरकार लगातार सख्ती कर रही है। केंद्र ने हमले के बाद सख्ती दिखाते हुए अपनी अटारी सीमा को बंद कर दिया है।

सिंधु जल संधि को सस्पेंड कर दिया

साथ ही पाकिस्तानी डिप्लोमेट्स को निष्कासित कर दिया है। वहीं, दशकों पुरानी सिंधु जल संधि को सस्पेंड कर दिया है। यह एक महत्वपूर्ण समझौता जो 1960 से दोनों देशों के बीच जल-बंटवारे को नियंत्रित करता था। इसे सरकार की सबसे बड़े कार्रवाई के तौर पर देखा जा रहा है।

सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों के लिए पहले उपलब्ध वीजा छूट योजना को रद्द कर दिया है। साथ ही इस योजना के तहत भारत में रहने वालों को देश छोड़ने का आदेश दिया गया है। सरकार की इन सख्तियों के कारण तनाव का माहौल है।

यह भी पढ़ें – क्या सीमा हैदर को अगले 48 घंटे में लौटना पड़ेगा पाकिस्तान? पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार के फैसलों के बीच शुरू हुई चर्चा

सोशल मीडिया पर सरकार के फैसलों पर प्रतिक्रिया आ रही है। भरतीय एक ओर जहां सरकार के फैसले की तारीफ करते हुए और सख्त कदम उठाने का आग्रह करते दिख रहे हैं। वहीं, पाकिस्तान के नागरिक इसकी आलोचना कर रहे हैं। हालांकि, इस पूरे मुद्दे पर एक पाकिस्तानी नागरिक ने कुछ ऐसा पोस्ट किया, जिससे इंटरनेट पर बवाल मच गया।

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर @namaloomafraaad नाम के यूजर ने अपनी पोस्ट में लिखा – सबसे मजेदार बात तो यह है कि ऐसी कोई भी चीज नहीं है जिससे भारत हमें धमकी दे सके। क्योंकि हम पहले से ही अपनी सरकार से परेशान हैं। पानी रोक लोगे? वैसे ही नहीं आता, मार दोगे? हमारी सरकार मार ही रही है, लाहौर ले लो गे? ले लो आधें घंटे बाद खुद वापसी करके जाओगे।

यहां देखें वायरल पोस्ट –

इस पोस्ट को अब तक साढ़े सात लाख से अधिक व्यूज और 21 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। वायरल पोस्ट के कमेंट सेक्शन को यूजर्स ने मजेदार कमेंट से भर दिया है। हालांकि, जनसत्ता स्वतंत्र रूप से वायरल पोस्ट के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

यह भी पढ़ें – अब भारत की बहू हूं, मुझे… पहलगाम हमले के बाद जारी सख्ती के बीच सीमा हैदर की सरकार से अपील, पढ़ें क्या कुछ कहा

पोस्ट पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “इतना भी सच मत बोल मेरे भाई।” दूसरे यूजर ने लिखा, “इस समय, बेहतर है कि पाकिस्तानी लोग इन भ्रष्ट जनरलों और उनके आकाओं को भारत को सौंप दें और अपने देश को संभालकर खुश रहें।”

तीसरे यूजर ने कहा, “हम आपके देश के स्थानीय लोगों को नहीं, आपकी भ्रष्ट सरकार और सेना को खत्म करना चाहते हैं!” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “भारत द्वारा की जाने वाली प्रत्येक दंडात्मक कार्रवाई का लक्ष्य पाकिस्तानी सेना होगी, जो आतंकवाद के बुनियादी ढांचे की प्रमुख है।”