पाकिस्तान के पत्रकारों की पत्रकारिता अक्सर हंसने-हंसाने के बहुत काम आती है। सोशल मीडिया पर आए दिन पाकिस्तानी रिपोर्टर्स के ऐसे वीडियो सामने आते हैं जिन्हें देखने के बाद हम अपनी हंसी को कंट्रोल नहीं कर पाते। रिपोर्टर चांद नवाब इसका सबसे सटीक उदाहरण हैं। उनके वीडियो अक्सर लोगों को हंसाने का काम करते हैं। इस बीच इंटरनेट पर एक और पाकिस्तानी महिला रिपोर्टर का वीडियो वायरल है जो लोगों को गुदगुदाने का काम कर रहा है। इस वीडियो ने चांद नवाब की ही रिपोर्टिंग की याद लोगों को दिला दी है।
क्या हुआ महिला रिपोर्टर के साथ?
जम्मू में रावी नदी में आई भीषण बाढ़ का असर पाकिस्तान में भी देखने को मिल रहा है। पाकिस्तान में भी इन दिनों बारिश और बाढ़ से हालात बद्तर हैं। बाढ़ की कवरेज के लिए गई इस महिला रिपोर्टर ने ऑन कैमरा कुछ ऐसा बोल दिया कि लोग हंसने को मजबूर हो गए। दरअसल, मेहरुन्निसा नाम की यह पत्रकार एक नाव से रिपोर्टिंग कर रही थी। नाव के चारों और पानी ही पानी था तभी अचानक नाव का बैलेंस बिगड़ा और मेहरुन्निसा ऑन कैमरा बोलने लगीं कि मुझे डर लग रहा है।
महिला पत्रकार ने कहा- दोस्तों मेरे लिए दुआ करो
वायरल वीडियो में पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की रिपोर्टर मेहरुन्निसा अपनी तेज धड़कन के बारे में बताते हुए कहती हैं, मेरा दिल यूं-यूं कर रहा है। जिससे पता चलता है कि बाढ़ की भयावह स्थिति से मोहतरमा किस कदर डरी हुई थीं। इतना ही नहीं, महिला पत्रकार ने दर्शकों से अपने लिए दुआ करने की भी अपील कर डाली, और कहा, दोस्तों मेरे लिए भी दुआ करें। मैं बहुत डरी हुई हूं। महिला रिपोर्टर वीडियो में शुरुआत से डरी हुई नजर आ रही है। उसकी कांपती हुई आवाज ये बता रही है कि उसकी सिट्टी-पिट्टी गुल थी।
चांद नवाब से हो रही तुलना
मेहरुन्निसा का यह वीडियो यूट्यूब पर उनके ही टीवी चैनल के द्वारा अपलोड किया गया है जिसके बाद अलग-अलग सोशल मीडिया हैंडल से इस वीडियो को शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद लोग मेहरुन्निसा की तुलना पाकिस्तान के फेमस रिपोर्टर चांद नवाब से कर रहे हैं जो कराची में एक रेलवे स्टेशन पर की गई सहज रिपोर्टिंग शैली के लिए वायरल हुए थे।
देखें वायरल वीडियो