पाकिस्तान के एक न्यूज चैनल की एंकर को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। दरअसल इस एंकर ने टेक कंपनी ‘एप्पल’ को खाने वाला एप्पल (सेब) समझ लिया। इस वीडियो के सामने आने के बाद मीम्स की बाढ़-सी आ गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीवी चैनल पर पाकिस्तान की खस्ताहाल अर्थव्यवस्था पर मंथन के दौरान एंकर नायला इनायत ने यह बड़ी गड़बड़ कर दी।

क्या था मामलाः शो में डिबेट कर रहे एक एक्सपर्ट ने कहा कि एप्पल का सालाना टर्नओवर पाकिस्तान के कुल बजट से भी ज्यादा है। एप्पल से सीखने की जरूरत है कि व्यापार कैसे होता है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एंकर कहती हैं, ‘हां मैंने भी सुना है कि अलग-अलग तरह के सेब का काफी बड़ा कारोबार है।’ इस पर एक्सपर्ट ने तुरंत उनकी जानकारी को ठीक किया लेकिन यह वीडियो क्लिप वायरल हो गया।

National Hindi News, 06 July 2019 LIVE Updates: पढ़ें आज की बड़ी खबरें

नायला को ट्रोल करते हुए जगत जून नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘ये वीडियो देखकर घुटनों में दर्द हो गया। आपके न्यूज वाले तो हमारे देश के पत्रकारों से भी ज्यादा जहरीले निकले। वो बंदी (लड़की) दो मिनट और एप्पल की बात करती रहती तो उस बंदे (लड़के) को तो इमोशनल हार्ट अटैक से मर जाना था।’

social media
ट्विटर यूजर की प्रतिक्रिया

तारा अमृतसरिया नाम की एक ट्विटर यूजर ने मीम शेयर करते हुए नायला पर तंज कसा। उन्होंने लिखा, ‘गरीब एंकर शो के बाद भी ग्रोसरी के बारे में ही सोच रही थी।’;

शिवानी राय ने लिखा, ‘सबका साथ, सेब का विकास।’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘कोई बात नहीं… आजादी से अब तक इन लोगों का दिमाग सिर्फ खाने पर ही है और यह उनकी गलती नहीं है।’

Bihar News Today, 06 July 2019: बिहार से जुड़ी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

एक यूजर ने लिखा, ‘एक सेब आपको डॉक्टर से दूर रखता है, लेकिन यह नहीं कहा गया कि मनोचिकित्सक से भी दूर रखता है।’ वहीं सिद्धार्थ नाम के एक यूजर ने एक्सपर्ट को सलाम करते हुए लिखा कि वह यह सुनकर भी धैर्य के साथ कुर्सी पर बैठा रहा, हंसा तक नहीं।