धुरंधर की दीवानगी सीमा पर पहुंच चुकी है, सोशल मीडिया पर इसके टाइटिल ट्रैक के डांस का वीडियो वायरल हो रहा है, इस छोटी क्लिप पाकिस्तानी शादी की है, जिसमें पाकिस्तान के लड़के शादी में काला कुर्ता पहने जबरदस्त डांस कर रहे हैं। इनका डांस एकदम जोशीला है और हर स्टेप में काफी एनर्जी है, यह वीडियो इंटरनेट पर आग लगा रहा है।

धुरंधर के गाने पर पाकिस्तानियों का डांस देखने के बाद लोगों का मुंह खुला रह गया है। वीडियो देखकर लग रहा है मानो जैसे किसी फिल्म में ही फिल्माया गया है, इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं और अपने अकाउंट पर भी शेयर कर रहे हैं।

मां की दूसरी शादी में बेटे का इमोशनल रिएक्शन, नए पिता को थामने गई मां तो मासूम ने भी आगे बढ़ाया हाथ; देने लगा सहारा, आप भी देखें

वायरल वीडियो में, एक शख्स अपने दोस्तों के साथ ग्रुप डांस कर रहा है। सभी लड़कों ने एक ही तरह के काले कुर्ते पहने हैं, वीडियो ने लोगों का दिल जीत लिया है, वहीं शादी में आए मेहमान उनका हौसला अफजाई कर रहे हैं। वे हूडिंग कर रहे हैं और खूब सीटी-ताली बजा रहे हैं।

वायरल वीडियो पर दोनों देशों के लोगों ने जमकर कमेंट करना शुरु कर दिया। इंस्टाग्राम यूजर एम अब्दुल्ला रफीक ने वीडियो को शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, “इस रात का मेरा पसंदीदा प्रदर्शन। फील्डिंग सेट होते बच-बच गए।”

एक अन्य ने लिखा लिखा, “खाया और कोई टुकड़ा नहीं छोड़ा।” दूसरे ने लिखा, “बॉर्डर पार भी धुरंधर के धूम।” एक तीसरे ने कहा, “पाकिस्तानियों का कहना है कि हम भारतीय हमेशा अपनी चाहत को लेकर जुनूनी रहते हैं। साफ बता दें कि हर संस्कृति में ऐसे पहलू होते हैं जिनसे हम एक-दूसरे से प्यार करते हैं, इसे किसी भी प्रकार का जुनून न समझें। दूसरा यह ट्रैक एक पंजाबी सिख द्वारा बनाया गया है जो लंदन में रहते हैं और इसकी जड़ें भारत से हैं, जिस पर पाकिस्तानी अब डां, कर रहे हैं, ट्रैक 2000 के दशक की शुरुआत का है।” एक अन्य ने लिखा है कि सर हमें भी कुछ स्टेप सिखा दें।

बता दें कि 5 दिसंबर को रिलीज हुई धुरंधर इस सीजन की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक बन गई है, जिसमें रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, आर माधवन, सारा अर्जुन और राकेश बेदी जैसे बड़े कलाकार शामिल हैं। दुल्हन ने कमर में ऐसे छिपा कर रखी थी नोटों की गड्डी, स्टेज पर दूल्हे को देखते ही की ऐसी हरकत, चौंक गए लोग; Video Viral

देखें वायरल वीडियो-