पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद से ही हिंसा फैली हुई है। आगजानी और लूटपाट की जा रही है। इसी बीच पाकिस्तानी एक्ट्रेस और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली सेहर शिनवारी ने ट्वीट कर दिल्ली पुलिस का लिंक पूछा और कहा कि मुझे भारतीय पीएम और रॉ के खिलाफ शिकायत दर्ज करवानी है। इस का दिल्ली पुलिस ने करार जवाब दिया है।
पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने किया ट्वीट
सेहर शिनवारी ने ट्वीट कर लिखा, ”किसी को दिल्ली पुलिस की ऑनलाइन लिंक पता है? मुझे भारतीय प्रधानमंत्री और भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ के खिलाफ शिकायत दर्ज करनी है जो मेरे देश पाकिस्तान में अराजकता और आतंकवाद फैला रहे हैं। यदि भारतीय अदालतें स्वतंत्र हैं (जैसा कि वे दावा करते हैं) तो मुझे यकीन है कि भारतीय सुप्रीम कोर्ट मुझे न्याय देगा।”
दिल्ली पुलिस ने दिया ये जवाब
दिल्ली पुलिस की तरफ से करारा जवाब दिया गया, दिल्ली पुलिस ने पाकिस्तान की खिंचाई करते हुए लिखा, ‘पाकिस्तान तो हमारे अधिकार क्षेत्र में नहीं है। लेकिन, हम जानना चाहते हैं कि जब आपके देश में इंटरनेट बंद कर दिया गया है तो आप ट्वीट कैसे कर रही हैं।’
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
@desimojito यूजर ने लिखा कि एक ट्वीट से ही पाकिस्तान को धो डाला। @theskindoctor13 यूजर ने लिखा कि दिल्ली पुलिस का भले ना हो लेकिन यूपी पुलिस का क्षेत्राधिकार सारी दुनिया में है। यूपी पुलिस से अनुरोध है कि सन्दर्भित प्रकरण में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करें। विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित करें और जांच हेतु उक्त महिला को दंड संहिता 157 के तहत थाना लखनऊ आने का नोटिस भेजें।
@abdustaan यूजर ने लिखा कि पाकिस्तान में अभी दिल्ली पुलिस की ब्रांच नहीं खुली, कुछ दिन रुकिए। POK में एक ब्रांच खुलने वाली है तो शिकायत कर लेना। राहुल वर्मा नाम के यूजर ने लिखा कि जाओ मैडम पहलें फ़ायर बिग्रेड को फ़ोन लगाओ और अपने मुल्क के आर्मी हेडक्वाटर में लगाई गई आग बुझाओ। पानी ना हो तो ट्वीट करना इतनी मदद तो ज़रूर हो जाएगी। एक यूजर ने लिखा कि दिल्ली पुलिस तो है ही पर अगर आप थोड़ा खर्च कर पाओ (जो की नामुमिकिन लगता है) तो आगरा में भी दिमाग का सही इलाज होता है।
