एशिया कप के सुपर-4 में पाकिस्तान ने भारत को 5 विकेट से हरा दिया है। भारत ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 181 रन बनाए थे। भारत की मिली हार के बाद सोशल मीडिया पर कुछ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने कुछ खिलाड़ियों को टारगेट करना शुरू कर दिया। पाकिस्तान के मैच जीतने के बाद एंकर सुधीर चौधरी ने अपनी प्रतिक्रिया दी।
सुधीर चौधरी ने किया ट्वीट
एक के बाद एक ट्वीट करते हुए सुधीर चौधरी ने लिखा कि मेरा विश्लेषण, PCB अपने खिलाड़ियों को सालाना मुआवजे के तौर पर 90 मिलियन रुपये खर्च करता है, BCCI अपने खिलाड़ियों पर 960 मिलियन रुपये खर्च करता है। पाकिस्तान एक गरीब देश है जो पैसे के लिए संघर्ष कर रहा है। यहां बुनियादी कोचिंग की सुविधा भी नहीं है जबकि बीसीसीआई के पास बेहतरीन कोच और सुविधाएं हैं।
“पाकिस्तानी घृणा और बदले की भावना से भरे हुए हैं”
सुधीर चौधरी ने आगे लिखा कि आधे भारतीय खिलाड़ी हैं अरबपति हैं, निजी जेट में यात्रा करने वाले भारतीय खिलाड़ी शानदार जीवन शैली जीते हैं और सुपरस्टार हैं। फिर भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने हम पर जीत हासिल की क्योंकि वे भारत के प्रति घृणा और प्रतिशोध से भरे हुए हैं।
एंकर ने लिखा कि वे (पाकिस्तानी) भारत को हराने के लिए विश्व कप की कुर्बानी देंगे। भारतीय खिलाड़ियों के लिए यह क्रिकेट का एक खेल है लेकिन पाकिस्तानियों के लिए यह जीवन और मृत्यु और उनके गौरव का खेल है। इसलिए हमने इसे जाने दिया और पाकिस्तानी आखिरी गेंद तक लड़ते रहे।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
रोनित नाम के यूजर ने सुधीर चौधरी के ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा कि लेकिन सर इंसानियत और बड़ा दिल रखकर सोचें तो वहां भी लोगों को लगता है कि उनक देश में कुछ तो अच्छा है, एक मैच जीत के खुश होते हैं तो ठीक है ना। कभी पडोसी को भी खुश होने दो। स्वेता सिन्हा नाम की यूजर ने लिखा कि हमारे खिलाड़ियों के पास सब कुछ है लेकिन वे दबाव को संभालने में नाकाम रहे। केवल अर्शदीप को ही दोषी नहीं ठहराया जा सकता, वह अभी भी नया है और सीख रहा है।
पियूष मिश्रा नाम के यूजर ने लिखा कि यह क्रिकेट का खेल है। इसे एक खेल की तरह खेला जाना चाहिए। युद्ध के लिए हमारे पास हमारे सैनिक हैं जो हमारे क्षेत्र की रक्षा करने में बहुत सक्षम है। जिस टीम का खिलाड़ी, उस दिन बेहतर होता है वह टीम खेल जीत जाती है। अमित श्रीवास्तव नाम के यूजर ने लिखा कि बीसीसीआई दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है, लेकिन यह गलत है कि जब भी भारत किसी भी टीम के खिलाफ कोई मैच हारता है तो इसका कारण यह है कि जीतने वाली टीम भारत के खिलाफ नफरत और बदले की भावना से भरी होती है।