पाकिस्तान की मंत्री शाजिया मर्री (Shazia Marri) ने भारत को एटम बम की धमकी दी तो भारतीय सोशल मीडिया यूजर्स (Social Media Users) ने पाकिस्तान को जमकर बुरा भला सुनाया। इस बीच कवि कुमार विश्वास (Poet Kumar Vishwas) ने भी एक ट्वीट के जरिए पाकिस्तान पर कटाक्ष किया। कुमार विश्वास के ट्वीट पर भी लोग कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
पाकिस्तानी मंत्री ने कही ऐसी बात
पाकिस्तान की मंत्री शाजिया मर्री ने कहा कि हम भारत के खिलाफ कोई शिकायत नहीं कर रहे हैं बल्कि हिंदुस्तान में जो मौजूदा नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi Government) है। उसके खिलाफ हमारी शिकायत है। उन्होंने आगे कहा कि भारत बार-बार पाकिस्तान पर कई तरह के इल्जाम लगाता है लेकिन पाकिस्तान सुनता रहता है, अब ऐसा होने वाला नहीं है।
पाकिस्तानी मंत्री ने नरेंद्र मोदी सरकार को दी चुनौती को दी चुनौती
शाजिया मर्री ने नरेंद्र मोदी सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि अगर मोदी सरकार लड़ेगी तो उसका जवाब भी उसे जरूर मिलेगा। हमको जो न्यूक्लियर स्टेट का दर्जा मिला है, वह खामोश रहने के लिए रखा है। पाकिस्तान जवाब भी देना जानता है। पाकिस्तानी मंत्री ने कहा, ” नरेंद्र मोदी सरकार सुधर जाए, बिलावल भुट्टो के पुतले जलाने की धमकी दे रहे हो जबकि तुम्हारे तो खुद के पुतले हिंदुस्तान में जल रहे हैं।
कुमार विश्वास ने दी ऐसी प्रतिक्रिया
पाकिस्तानी मंत्री के बयान पर कवि कुमार विश्वास ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से लिखा, “ये वाला अच्छा था। चलो एक और सुनाओ।” इसके साथ उन्होंने हंसने वाली इमोजी के साथ एक चप्पल वाली इमोजी भी बनाई है। पाकिस्तानी मंत्री द्वारा दी गई धमकी पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर चुटकी लेते नजर आ रहे हैं।
यूजर्स ने यूं ली चुटकी
रविंद्र नाम के एक ट्विटर यूजर ने चुटकी लेते हुए कहा कि खाने को रोटी और टमाटर नहीं, गधे और बकरे सपोर्ट कर रहे हैं चाइना को। दुनिया भर से भीख मांगने की हद पार कर दी है और न्यूक्लियर बार की बात कर रहे हैं। विक्रांत नाम के एक यूजर ने लिखा, “पहले पाव किलो वाली ट्राई करके देखना कि सही से फूट रहे हैं की नहीं, वो क्या है ना कि आपके पास तो चाइनीस माल है।” अंबुज नाम के एक यूजर ने कमेंट किया – अर्थव्यवस्था और आंतरिक आतंकवाद तो संभल नहीं रहा है, इनसे और न्यूक्लियरवार करने चले हैं।
जानिए पूरा मामला
हाल में ही बिलावल भुट्टो ने अमेरिका में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अधिवेशन में भारत सरकार को महात्मा गांधी की बजाय हिटलर से प्रभावित बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय संघ सेवक संघ पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। बिलावल ने कहा था कि पीएम गुजरात के कसाई हैं। बिलावल के इस बयान की भारत की ओर से कड़ी निंदा की गई थी। इसी क्रम में पूछे गए एक सवाल के जवाब में पाकिस्तानी मंत्री ने भारत को धमकी दी है।