पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था और कर्ज को लेकर कई खबरें सामने आती रहती हैं। पाकिस्तान की हालात खराब है, महंगाई चरम पर है। कर्ज के तले पाकिस्तान दबता जा रहा है। यहां तक कि अब पाकिस्तान के मंत्री लोगों से कम चाय पीने की अपील कर रहे हैं। मंत्री का कहना है कि चाय की पत्ती हम कर्ज पर खरीदते हैं तो हम लोग चाय कम पीएं। सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के मंत्री अहसान इकबाल का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में पाकिस्तान के मंत्री एहसान इकबाल पाकिस्तानियों से कम चाय पीने की अपील करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वो कहते हैं कि ‘हम जो चाय पीते हैं वह भी कर्ज लेकर आयात की जाती है।’ इस वीडियो को शेयर कर मेजर गौरव आचार्य (रि) ने लिखा ‘जब पाकिस्तानियों ने अभिनंदन के मामले में भारतवासियों को चाय शानदार बताते हुए ट्रोल किया, तो वे गलत नहीं थे।’
सोशल मीडिया पर लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। आशीष नाम के यूजर ने लिखा कि ‘ये पाकिस्तानी हर बार हंसी के पात्र बनते हैं। जेब में फूटी कौड़ी नहीं है और धमकी पूरी दुनिया को देते हैं।’ अजय नाम के यूजर ने लिखा कि ‘अभिनंदन को शायद चाय पसंद थी क्योंकि उन्होंने चाय को अपने गृह राज्य तमिलनाडु में उगाई जाने वाली चाय के रूप में पहचान लिया था। उस समय पाकिस्तान द्वारा आयात की जाने वाली चाय का एक बड़ा हिस्सा तमिलनाडु से जाता था।’
सतीश राणा ने लिखा कि ‘ये लो अब खुद ही मान लिया कि उनका देश भिखारियों का देश है। आज चाय कम पियो, कल से नमक कम खाओ, फिर आटा, चावल और पता नहीं क्या क्या।’ हर्ष शर्मा ने कहा कि ‘इनकी ईमानदारी की हम सभी भारतीय सराहना करते हैं।’ अनिल कुमार वर्मा ने लिखा कि ‘मुसलमान जो भारत का विरोध किसी न किसी कारण से करते हैं, उन्हें अपने जीवन के बारे में सोचना चाहिए। पाकिस्तान में यह दहशत की स्थिति है, वे चाय पीने के लिए रोके जा रहे हैं।’
रूपक घोष ने लिखा कि ‘चायपत्ती खरीदने के लिए पैसे नहीं और इनको कश्मीर चाहिए।’ नवीन कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि ‘सिर्फ चाय ही नहीं, ये लोग हर चीज उधार लेकर इंपोर्ट करते हैं, सिर्फ आतंकवादी हैं जो ये लोग एक्सपोर्ट करते हैं।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘अभिनंदन को गिफ्ट के रूप में पाकिस्तानी सेना को दो किलो चाय की पत्ती देनी चाहिए।’
बता दें कि पाकिस्तानी मंत्री ने यह भी सुझाव दिया कि व्यापारी भी बिजली बचाने के लिए 8:30 बजे तक अपनी दुकान व शोरूम को बंद कर सकते हैं। गौरतलब है कि पाकिस्तान दुनिया के सबसे बड़े चाय आयातकों में से एक है। सबसे ज्यादा चाय का आयात पाकिस्तान केन्या से करता है। इसके लिए विदेशी मुद्रा की जरूरत पड़ती है और पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भण्डार बहुत कम है। यही वजह है कि पाकिस्तान ने कई चीजों के आयात पर रोक लगा रखी है।