पेरिस ओलंपिक में जैवलीन थ्रो गेम के फाइनल में गोल्ड मेडल जीतने वाले पाकिस्तान के अरशद नदीम शनिवार देर रात लाहौर एयरपोर्ट पहुंचे। अरशद का पाकिस्तान में जोरदार स्वागत हुआ। एयरपोर्ट पर अपने हीरो का स्वागत करने के लिए हजारों की संख्या में लोग इकट्ठा हुए थे। अरशद को एयरपोर्ट से बाहर निकालने में सुरक्षाकर्मियों के पसीने छूट गए। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि अरशद को कड़ी सुरक्षा घेरे के साथ एयरपोर्ट से बाहर निकाला गया। इसके लिए सिक्योरिटी को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

दी गई वॉटर कैनन की सलामी

बता दें कि अरशद नदीम शनिवार देर रात लाहौर के अल्लामा इकबाल हवाई अड्डे पर पहुंचे थे। एयरपोर्ट पर उन्हें वॉटर कैनन की सलामी दी गई। इसके अलावा एयरपोर्ट पर हजारों प्रशंसक उनके स्वागत के लिए पहुंचे हुए थे। साथ ही एयरपोर्ट पर अरशद का परिवार भी पहुंचा था। इस दौरान उनके परिवार के लोगों ने अरशद को गले लगाया और माला पहनाकर उनका स्वागत किया। अरशद जैसे ही एयरपोर्ट से बाहर आए तो उनपर फूलों की बारिश की गई। साथ ही ढोल नगाड़ों के बीच देशभक्ति के नारों से उनका स्वागत हुआ।

स्पेशल काफिले के साथ घर पहुंचे नदीम

एयरपोर्ट के बाद अरशद के गृहनगर पर भी भारी संख्या में प्रशंसकों की मौजूदगी रही। पंजाब पुलिस के बैंड के साथ एक भव्य स्वागत समारोह में नदीम का स्वागत किया गया। साथ ही लाहौर पुलिस द्वारा उन्हें ऐतिहासिक वीवीआईपी प्रोटोकॉल भी प्रदान किया गया। 150 से अधिक अधिकारियों और कर्मियों ने उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की तथा पूरे मार्ग में एक विशिष्ट काफिला उनके साथ रहा।

अरशद ने बनाया इतिहास

बता दें कि अरशद नदीम ने ना सिर्फ पेरिस ओलंपिक में भाला फेंक प्रतिस्पर्धा में गोल्ड मेडल हासिल किया बल्कि वह ओलंपिक में पाकिस्तान के लिए गोल्ड हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए। अरशद ने अपनी प्रतियोगिता के फाइनल में 92.97 मीटर का थ्रो फेंका और ओलंपि का रिकॉर्ड भी ब्रेक कर दिया। अरशद ने अपने अंतिम प्रयास में भी 91.57 मीटर का थ्रो किया था। इस प्रतियोगिता के फाइनल में नीरज चोपड़ा दूसरे स्थान पर रहे। उन्हें सिल्वर मेडल मिला।