Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में मंगलवार को पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों के प्रति शोक जताते हुए श्रीनगर के निवासियों ने मंगलवार रात ही कैंडल मार्च निकाला। शहर के मक्का मार्केट इलाके में आयोजित इस विरोध प्रदर्शन में विभिन्न क्षेत्रों के लोग शामिल हुए, जिन्होंने हिंसा की निंदा की और अपना दुख व्यक्त किया।

हंसते दिखे कुछ लोग, भड़के यूजर्स

मक्का मार्केट के महासचिव फैयाज अहमद भट्ट ने सभा की सामूहिक भावना को व्यक्त करते हुए कहा, “हम मानवता के खिलाफ इस हमले की निंदा करते हैं। हम पहले हिंदुस्तान के वासिंदे हैं फिर कश्मीरी हैं। हम इस बुज़दिलाना हमले की निंदा करते हैं।”

यह भी पढ़ें – ‘डरो मत, हम इंडियन आर्मी हैं…’, जवानों को देखकर डर गई आतंकियों से बचकर भाग रही महिला, झकझोर देगा Viral Video

हालांकि, वीडियो जिसे न्यूज एजेंसी पीटीआई ने शेयर किया था, उसमें इंटरनेट की जनता ने कुछ ऐसा दिखा, जिससे उनका खून खौल गया। दरअसल, वीडियो में कुछ लोग मुस्कुराते नजर आ रहे थे। यह बात यूजर्स को पसंद नहीं आई और उन्होंने इस बात पर ध्यान आकर्षित करते हुए हंसने वाले लोगों को जमकर फटकार लगाई।

2019 में पुलवामा हमले के बाद सबसे घातक हमला

पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों ने मंगलवार दोपहर कश्मीर के पहलगाम शहर के पास एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल बैसरन में गोलीबारी की, जिसमें 26 लोग मारे गए, जिनमें से ज़्यादातर दूसरे राज्यों से आए थे। यह 2019 में पुलवामा हमले के बाद घाटी में सबसे घातक हमला है।

यह भी पढ़ें – 16 अप्रैल की शादी, कश्मीर में हनीमून; आतंकियों ने Navy Officer को मारी गोली, आंखों के सामने पति की मौत देख सदमे में चली गई पत्नी

हमले की वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब की अपनी दो दिवसीय यात्रा को बीच में ही रोक दिया और मंगलवार रात को नई दिल्ली लौटने का फ़ैसला किया, क्योंकि आतंकवादी हमले ने देश में खलबली मचा दी और वैश्विक आक्रोश पैदा कर दिया। पीएम मोदी पहले बुधवार रात को भारत लौटने वाले थे। अधिकारियों ने बताया कि 26 मृतकों में दो विदेशी – यूएई और नेपाल से – और दो स्थानीय लोग शामिल हैं।