Kanwar Yatra Orchestra Viral Video: कांवड़ यात्रा एक धार्मिक यात्रा होती है। इस दौरान शारीरिक और मानसिक सुचिता का विशेष ध्यान रखा जाता है। कांवड़िए शुद्ध सात्वित भोजन खाते हैं। साथ ही कांवड़ यात्रा के लिए तय नियमों का पालन करते हैं। शिव भक्ति में लीन कांवड़िए कुछ दिनों के लिए सांसारिक भोगों से कटकर केवल भागवान की भक्ति करते हैं। हालांकि, इनदिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने इन सभी घारणाओं को कठघरे में खड़ा कर दिया है।
कांवर यात्रा के बीच आर्केस्ट्रा का आयोजन
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिखाया गया है कि पुल पर कावड़ियों का हुजूम है। उसी बीच एक ट्रैक्टर पर दो डांसर डांस कर रही हैं। डांसर तेज धुन में बज रहे गाने पर खूब थिरक रही हैं और कांवड़िये व रास्ते से गुजर रहे अन्य लोग उनका वीडियो बना रहे हैं। वीडियो यूपी का बताया जा रहा है। हालांकि, जनसत्ता वीडियो से जुड़े तथ्यों की पुष्टि नहीं कर सका है।
यह भी पढ़ें – गोद में सिर रख सोई थी पत्नी, खुद बिटिया का बाल बनाता दिखा शख्स, Viral Video देख यूजर्स हुए भावुक, कहा – इसने जिंदगी जीत ली
इंटरनेट पर बड़े पैमाने पर प्रसारित हो रहे वीडियो ने यूजर्स को नाराज कर दिया है। कांवड़ यात्रा में ऐसी फूहड़ता की उन्होंने जमकर आलोचना की है और इस घटना के लिए जिम्मेदार सभी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इंस्टाग्राम पर amandjvlogs नाम के यूजर द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो को अब तक लाखों यूजर्स देख चुके हैं।
यहां देखें वायरल वीडियो –
वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने साफ तौर पर नाराज होते हुए टिप्पणी की है। वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा, “शर्म आनी चाहिए अपने धर्म और संस्कृति का मजाक उड़ाते हुए।” दूसरे यूजर ने कहा, “ये कैसी आस्था है। मजाक बना कर रख दिए हो। पूजा-पाठ, धर्म, यज्ञ के नाम पर ये नौटंकी बंद करो। ऐसा करने से तुम्हारी भक्ति कभी सफल नहीं होने वाली है। हर-हर महादेव।”
तीसरे यूजर ने कहा, “यह महा पाप का दौर चल रहा है, किसे कौन समझाए।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “अब ना भगवे का अपमान हो रहा है और ना ही सनातनियों की भावनाएं आहत क्युंकि ये सब उन्हीं के द्वारा प्रायोजित है।”