बेंगलुरु में चल रही विपक्ष की बैठक अब खत्म हो चुकी है। विपक्ष ने अपने गठबंधन का नाम INDIA दिया है। इस गठबंधन में कुछ 26 दल शामिल हो चुके हैं, हालांकि गठबंधन से जुड़े दलों का कहना है कि यह कुनबा लगातार बढ़ता जाएगा। 18 जुलाई को गठबंधन का नाम INDIA देते हुए इसका मतलब भी बताया गया है। सोशल मीडिया पर भी इसकी खूब चर्चा हो रही है।
विपक्ष ने गठबंधन का नाम रखा INDIA
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि यह लड़ाई विपक्ष और भाजपा के बीच नहीं है। देश की आवाज को कुचला जा रहा है, यह लड़ाई देश के लिए है इसलिए इंडियन नेशनल डेवेलपमेंटल इंक्लूसिव एलायंस (INDIA) नाम चुना गया। विपक्ष के गठबंधन का नाम सामने आते ही सोशल मीडिया पर लोगों की खूब प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
भाजपा ने ऐसे किया पलटवार
भाजपा की तरफ से कहा गया है, “जिस ‘INDIA’ को दुनियाभर में बदनाम करते फिरते हैं, अपने अस्तित्व और परिवारों को बचाने के लिए उसके नाम का ही सहारा लेना पड़ा। और तो और, वो नाम भी सही से नहीं ले पा रहे हैं।” भाजपा नेता कपिल मिश्र ने लिखा, “वो ख़ुद को UPA नहीं कह सकते क्योंकि UPA सुनते ही उनके पुराने पाप और लूट याद आ जाती है। इसलिए नाम बदलना उनकी मजबूरी है असली India को पता है, नये नाम के पीछे वहीं पुराने लुटेरे हैं।”
संजय सिंह ने कहा- हम इंडिया के लिए काम करेंगे
आप सांसद संजय सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि हम “इंडिया” के लिये काम करेंगे। वो “अडानीं” के लिये काम करेंगे। शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने लिखा कि ‘तो 2024 में टीम INDIA vs टीम NDA होगा, चक दे इंडिया’। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने लिखा कि इंडिया जीतेगा, इंडिया जीतेगा। एक अन्य ने लिखा कि वो तो ठीक है लेकिन हम तो भारतवासी है, भारत माता की जय बोलते हैं।
बता दें कि मीडिया से बातचीत में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी को चैलेंज करते हुए कहा कि भाजपा और NDA, क्या आपलोग ‘इंडिया’ को चुनौती दे सकते हैं? उन्होंने दावा किया कि साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में ‘इंडिया’ जीतेगा और बीजेपी हार जाएगी। वहीं दिल्ली सीएम ने कहा कि हम खुद के लिए बल्कि देश के लिए एकत्रित हुए हैं।