सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर एक टीवी चैनल पर इलेक्शन को लेकर बात कर रहे थे। इस दौरान उनसे एंकर ने उत्तर प्रदेश के ओपिनियन पोल को लेकर सवाल किया तो वह भड़क उठे। उन्होंने कहा कि आप लोग टीवी पर बैठ कर..।
दरअसल यह सवाल उनसे समाचार चैनल TV9 भारतवर्ष के एंकर समीर अब्बास ने किया था। उन्होंने TV9 भारतवर्ष के यूपी ओपिनियन पोल को दिखाते हुए पूछा कि उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से बीजेपी की सरकार बनती हुई दिख रही है, हालांकि आपके गठबंधन की पार्टी को बढ़त दिखाई दे रही है लेकिन जीत नहीं मिलेगी? एंकर के इसी सवाल पर ओपी राजभर भड़कते हुए कहने लगे कि आप लोग टीवी पर बैठकर केवल यह सब बता रहे हो।
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने पूछा कि आप लोग नाई, प्रजापति और इन जैसी तमाम जातियों से सवाल पूछने गए थे? उन्होंने चिल्लाते हुए कहा कि किससे पूछते हो आप लोग? आप लोग केवल उन लोगों से सवाल करते हो, जो चुनाव के दिन वोट देने भी नहीं जाते हैं। उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि सारे ओपिनियन पोल फेल हो जाएंगे, 10 मार्च को बाजा बजेगा… चल सन्यासी मंदिर में..।
ओपी राजभर ने कहा कि अभी मैं मेरठ में जनसभा को संबोधित कर रहा हूं, जहां लोगों में बीजेपी को लेकर खौलती आग की तरह गुस्सा है। इस पर एंकर ने उनसे पूछा कि लेकिन आज भी यूपी में ज्यादा लोग योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री के रुप में देखना चाहते हैं? इसके जवाब में ओपी राजभर ने कहा कि इस तरह के ओपिनियन पोल आप लोग दिल्ली और पश्चिम बंगाल के लिए भी कर रहे थे।
ओपी राजभर के इंटरव्यू पर लोगों की राय : ओमप्रकाश राजभर के इस इंटरव्यू पर ज्यादातर लोगों ने हंसने वाली इमोजी का प्रयोग किया है। वहीं कुछ लोगों ने ओपी राजभर की बातों का समर्थन करते हुए कहा है कि टीवी चैनल के ओपिनियन पोल फेल भी हो सकते हैं। हरकेश पाल नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि दिन में सपना देखना बंद कर देना चाहिए, इस तरह के सर्वे अक्सर ही फेल हो जाते हैं।
