सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी राजभर (Op Rajbhar) ने 28 मई यानी शनिवार को विधानसभा में अपने भाषण के दौरान यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने गौशाला को लेकर यूपी सीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि इसके लिए सरकार की ओर से कोई काम नहीं किया गया है। इस दौरान उन्होंने एक ऐसे शब्द का इस्तेमाल किया, जिस पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए।

ओपी राजभर ने योगी को घेरा : राजभर ने अपनी बात की शुरुआत करते हुए कहा कि जो काम समाजवादी पार्टी और बसपा की सरकार नहीं कर पाई, वह काम बीजेपी (BJP) ने मेरठ के थाने में कर दिया। वहां के थाने में पोस्टर लगा दिया गया कि यहां पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का आना मना है। उन्होंने हंसते हुए कहा कि यह काम सपा वाले नहीं कर पाए लेकिन बीजेपी ने कर दिया।

सत्ता पक्ष के लोग तय करें यहां से आएगा आंकड़ा : ओपी राजभर ने किसी भी मुद्दे पर आने वाले आंकड़े का जिक्र कर कहा कि सत्ता पक्ष वालों ने कोई आंकड़ा बताते हैं तो विपक्ष उस पर सवाल करता है वहीं विपक्ष कोई आंकड़ा बताता है तो सत्ता पक्ष वाले कटाक्ष करते हैं। ऐसे में सत्ता पक्ष वाले तय करें कि आंकड़ा कहां से आएगा।

हमसे ज्यादा चिल्लाने वाला कोई नहीं है : ओमप्रकाश राजभर अपनी बात रख रहे थे, इस दौरान सत्ता पक्ष के लोग टोका टाकी करने लगे तो ओपी राजभर ने भड़कते हुए कहा कि हमसे ज्यादा तेज चिल्लाने वाला कोई नहीं है। अगर हमें समय ही दिया गया है तो यहां पर आप लोग सुनने की क्षमता रखो। सरकार पर कटाक्ष पर उन्होंने कहा कि दूसरों को ज्ञान देने वाले लोग पहले मुझसे आकर अनुशासन सीखें।

योगी से इस फोटो को मंगाने की बात करने लगे OP राजभर : गौशाला में बंधे जानवरों के विषय पर ओपी राजभर ने सरकार को घेरते हुए कहा किकरेग 30 रुपए में आदमी का पेट तो भर नहीं रहा है। जानवरों का क्या भरेगा? यहां पर जितने लोग बैठे हैं, वह 30 रुपए में खा पाएंगे क्या? ओपी राजभर की बात पर अखिलेश यादव की भी हंसी छूट गई और अन्य सदस्य भी हंसने लगे।

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए ओपी राजभर ने कहा कि आजमगढ़, बलिया और मऊ से गौशालाओं की तस्वीर अपने डीएम से मंगा लीजिएगा। गौशालाओं की ऐसी हालत हो गई है कि जो गाय स्वस्थ अवस्था में गई थी। वह भी डुगुर – डुगुर कर रही हैं। ऐसे डुगुर – डुगुर कर रही है, जैसे आज मर जाएगी या कल। उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी को भोजन देना है तो भर पेट दो।