सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव पर उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद से ही कटाक्ष करते नजर आ रहे हैं। इसी बीच ओपी राजभर को लेकर खबर आई कि वह अखिलेश यादव द्वारा दी गई फॉर्च्यूनर से चलते हैं। जिस पर उनके बेटे व SBSP नेता अरुण राजभर ने जवाब दिया।

अखिलेश यादव की ओर से ओपी राजभर को फॉर्च्यूनर गिफ्ट किए जाने की बात पर अरुण राजभर ने कहा कि SBSP अध्यक्ष को समाजवादी पार्टी की ओर से कोई भी फॉर्च्यूनर नहीं दी गई है। ओमप्रकाश राजभर अपनी इनोवा कार से चलते हैं और उसी से मुलाकात करते हैं। अरुण राजभर ने इसे अफवाह बताते हुए कहा कि असली मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए इस तरह की चीजें सामने लाई जा रही हैं।

सपा पर भड़के ओपी राजभर के बेटे : समाजवादी पार्टी द्वारा लगाए गए आरोपों पर राजभर के बेटे ने तीखा प्रहार कर कहा कि अपने अपने संसाधनों से चलने के लिए, हमारे कार्यकर्ता सक्षम हैं। उनकी ओर से कहा गया कि हमारे नेता AC के लिए नहीं बल्कि बुनियादी मुद्दों के विषय पर लड़ते हैं। ध्यान हटाने के लिए ये सब बातें की जा रही हैं। उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव का जिक्र कर कहा कि विपक्ष के उम्मीदवार आते हैं तो अखिलेश यादव ओपी राजभर को बुलाते भी नहीं हैं।

सपा ने लगाया था आरोप : आजमगढ़ और रामगढ़ लोकसभा के उप चुनाव में समाजवादी पार्टी की हार के बाद ओमप्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव को नसीहत दी थी कि वह इसी कमरे से बाहर निकले और जमीन पर काम करें। अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो समाजवादी पार्टी को हार का ही सामना करना पड़ेगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इसके बाद ही सपा की ओर से कहा गया कि वह खुद अखिलेश यादव द्वारा दी गई एसी कार से चलते हैं।

राष्ट्रपति चुनाव पर ओपी राजभर ने कही यह बात : 18 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव पर ओमप्रकाश राजभर की ओर से कहा गया कि उन्हें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुलाया था। गृह मंत्री अमित शाह ने भी मिलने के लिए फोन किया था। जिसके बाद मैंने उनसे मुलाकात की थी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू ने मुझसे कहा था कि आप कमजोर की लड़ाई लड़ते हो तो हमारा समर्थन करो। जिसके बाद हमने ले लिया है कि हम द्रौपदी मुर्मू का समर्थन करेंगे।