यूपी चुनाव में दो नेताओं की खूब चर्चा हुई, पहले थे स्वामी प्रसाद मौर्य और दूसरे थे ओम प्रकाश राजभर (ओपी राजभर)। दोनों नेता अपने बयानों और भाजपा पर शब्दबाण से किए गये हमले को लेकर चर्चाओं में रहे। हालांकि जब से भाजपा चुनाव जीती है तब से उन्हें ट्रोल किया जा रहा है लेकिन योगी आदित्यनाथ और मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह के बाद ओपी राजभर की सोशल मीडिया पर लोग खूब खिंचाई कर रहे हैं।
ओपी राजभर ने दी बधाई: ओपी राजभर ने योगी आदित्यनाथ की सरकार को बधाई देते हुए लिखा कि “उप्र में नई सरकार को बधाई, संविधान की शपथ लिया गया है उसको बचाना भी है। जो वादा करके आये है, छुट्टा जानवरों से निजात दिलानें का, युवाओं को सरकारी नौकरी देने का, स्कूलों में बढ़ी फीस कम करने का, दवाई व टेस्ट ऑपरेशन सस्ता करने का और बिना भेदभाव समाज के हर वर्ग के साथ न्याय भी करना होगा।”
लोगों की प्रतिक्रियाएं: ओपी राजभर के इस ट्वीट पर अब लोग अपनी प्रतिक्रियाएं रहे हैं। अरुण सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि “गीता ज्ञान दे चुके तो अब जल्दी से तीर्थ यात्रा कर लीजिए, इससे आराम भी मिलेगा और दिमाग भी शांत हो जाएगा।” संतोष कुमार नाम के यूजर ने लिखा “सब मिल जाएगा, सारे वादे पूरे होंगे लेकिन एक सपना पूरा नहीं होगा कि बाइक पर तीन लोग नहीं बैठ पायेंगे।”
मनीष नाम के यूजर ने लिखा कि “ट्रेन का चालान भी तो काटना है। अगर बोगी में ज्यादा लोग चढ़ गए तो। अगर चालान ना काटे जाएं तो आप भूख हड़ताल पर बैठ जाना।” सभापति मिश्र नाम के यूजर ने लिखा कि “चौबे जी गये थे छब्बे बनने, दुबे भी नहीं बन सके।” बिपिन नाम के यूजर ने लिखा कि “थोड़ा सा आराम कर लो, अभी दो महीने से यही सब कुछ बोल रहे थे।”
लाल जी शुक्ल ने लिखा कि “मैं ओपी राजभर ईश्वर की शपथ लेता हूं कि 5 साल बिल्कुल चुप रहूंगा।” रमेश सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि “कितना भी अच्छा कार्य सरकार करे उसमें गलती निकाल ही लेगा। जनता तुम लोग को सत्ता में नहीं देखना चाहती है। अब तुमलोग केवल जाति में बांटकर अपनी राजनीति करोगे।”
एलके नाम के यूजर ने लिखा कि “आपसे पूछा?? आपको घर बैठने का जनादेश प्राप्त हुआ है, जनता खुद अपना काम करा लेगी, आप अपना अस्तित्व बचाओ।” सुनील कुमार राजभर नाम के यूजर ने लिखा कि “कुछ लोग अभी भी राजनीति कर रहे हैं, चुनाव में किया जाता है, अब समय है कि सत्ता वाले काम करें और विपक्ष वाले कमियां बताएं।”