उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज है। पांच सितंबर को इस विधानसभा सीट के लिए वोटिंग होने वाली है। सपा और बीजेपी के बीच इस सीट को लेकर टक्कर देखने को मिल रही है। सपा गठबंधन छोड़ फिर एनडीए में शामिल हुए सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव पर बड़ा हमला बोला है।

क्या बोले ओपी राजभर?

अब एक वीडियो सामने आया है जिसमें घोसी की जनता को संबोधित करते हुए ओपी राजभर ने अखिलेश यादव को वापस सैफई भेजने की बात कही है। ओपी राजभर ने कहा, ‘इस चुनाव को दारा सिंह नहीं बल्कि ओम प्रकाश राजभर लड़ रहे हैं। पिछली बार हम किसी और के साथ चुनाव लड़े थे, इस बार कमल का फूल है हमारा चुनाव चिन्ह।’

बिना नाम लिए अखिलेश यादव पर बोला हमला

इसके बाद बिना किसी का नाम लिए ओपी राजभर ने कहा, ‘वो लोग बहुत परेशान है, लेकिन घबराएं मत, जितना धोखा हमें और हमारे नेताओं को दिया है, उसका ब्याज सहित लौटा कर सैफई वापस ना भेज दिया तो असल अपने मां-बाप का बेटा नहीं। आ जाओ मैदान में, हम तैयार हैं। इनको लगता था कि ओपी राजभर को खत्म कर देंगे, हमें क्या खत्म करोगे भाई, खुद ही खत्म हो रहे हो।’

इतना ही नहीं, ओपी राजभर ने कहा, ‘लगातार 20 साल विपक्ष में बैठने का जुगाड़ बना लें, जीतने की बात ही छोड़ दो। कई जगहों पर तो उनका खाता भी नहीं खुलेगा।’ सोशल मीडिया पर ओपी राजभर का यह वीडियो वायरल हो रहा है और इस पर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

ब्रिज त्रिपाठी नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘भैया अपने देश का दुर्भाग्य है कि ऐसे लोग भी नेता है, जो स्वंय स्वार्थ सिद्धि के लिए कब कहां पहुंच जाएं, कोई अता-पता नहीं है।’ एक अन्य ने लिखा, ‘ये वहीं हैं ना, जिन्होंने पहले कहा था कि मैंने बीजेपी का बाजा ना बजा दिया तो मेरा नाम ओपी राजभर नहीं।’ एक अन्य ने लिखा, ‘पहले इन्होंने योगी आदित्यनाथ के लिए अभद्र भाषा किया, और फिर भाजपा में ही आ गए। ये जिनकी खाते हैं उसी की गाते हैं और जब खाने को नहीं मिलता तो गाली देने लगते हैं। इन्हें गंभीरता से लेना चाहिए क्या?’