एक साल 9 महीने के बच्चे से आप क्या उम्मीद कर सकते हैं? यही कि वह चलना सीख जाए और बोलना सीख जाए, लेकिन महाराष्ट्र के रत्नागिरी में 1.9 साल की बच्ची ने इंडिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज करा लिया है। जी हां, वेदा परेश सरफरे देश की सबसे कम उम्र की तैराक बन चुकी हैं। उन्होंने 10 मिनट 8 सेकंड में 100 मीटर तैरकर इंडिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स में देश की सबसे कम उम्र की तैराक के रूप में अपना नाम दर्ज कराया। उनका वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है।

वेदा का वायरल वीडियो छू गया दिल को

वेदा का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें इस बच्ची को तैराकी करते हुए देखा जा सकता है। वेदा जिस कॉन्फिडेंस के साथ तैरती हुई दिख रही है वह वाकई काबिल ए तारीफ है। ऐसा आत्मविश्वास वाकई एक वेल ट्रेंड स्विमर के अंदर ही नजर आ सकता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि वेदा को उसकी ट्रेनर ऊंचाई से पानी में फेंक देती है, जिसके बाद वेदा पानी में डूबती नहीं है बल्कि तुरंत तैरना शुरू कर देती है। वेदा का यह वीडियो हर किसी को पसंद आ रहा है।

Google Trends: 87 साल की ‘बाइकर दादी’ मंदाकिनी, अहमदाबाद की सड़कों पर चला रहीं स्कूटर, इंटरनेट पर छाईं जय-वीरू

भाई को देखकर वेदा की ट्रेनिंग हुई शुरू

वेदा को लेकर यह जानकारी सोशल मीडिया पर वायरल है कि उसने अपने भाई को ट्रेनिंग करते हुए देखा था तभी से उसने स्विमिंग की ट्रेनिंग शुरू कर दी। करीब 11 महीने की ट्रेनिंग के बाद वेदा का पानी से बिल्कुल डर निकल गया और वह एक बेहतरीन स्विमर बन गई है। वेदा ने तब से स्विमिंग की ट्रेनिंग शुरू कर दी थी जब वह एक साल की भी नहीं थी। वेदा ने साबित कर दिया है कि कुछ अलग करने जज्बा किसी भी उम्र में आ सकता है।

ऐसे निकला वेदा का पानी से डर

बता दें कि वेदा का बड़ा भाई सरकारी स्विमिंग पूल में रोजाना प्रैक्टिस करता है और वह राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा भी ले चुका है। जब वेदा अपनी मां पायल सरफरे और बड़े भाई रूद्र के साथ स्विमिंग पूल में आती थी तो वो अपने भाई को पूल में तैरते हुए देखती थी। एक दिन जब वेदा अपने भाई और मां के साथ स्विमिंग पूल में गई थी तो उसके भाई के कोच महेश मिल्के ने उसे पानी में छोड़ दिया, लेकिन पानी में वेदा रोई नहीं बल्कि पानी के साथ खेलने लगी। फिर धीरे-धीरे वह स्विमिंग करना सीख गई।

यहां देखें वायरल वीडियो