One lakh Foodies Cycles for Momos in China: नाइट क्रेविंग एक सच्ची घटना है। कई लोग ऐसे होते हैं जो देर रात किचन में कुछ ना कुछ बनाने लगते हैं क्योंकि तभी उन्हें वो खाने की तलब हो रही होती है। जबकि कुछ लोग बनाना या बाहर जाना ना पड़े इस कारण देर रात कुछ खाने का ऑर्डर दे देते। लेकिन खाने के सच्चे शौकीन लोग समय या दूरी नहीं देखते। इसी बात को सच करने वाली एक घटना पड़ोसी देश चीन में सामने आई है। यहां मोमो खाने को शौकीन लोगों ने जो किया वो चौंकाने वाला है।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

वीडियो में मोमो लवर्स को दो चीनी शहरों को जोड़ने वाली सड़कों पर उमड़ते हुए देखा जा सकता है। हालांकि ये घटना इस साल की शुरुआत में ही हुई थी, लेकिन इसका वीडियो 10 नवंबर को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

एक एक्स यूजर ने चीन में वायरल मोमो स्पॉट पर फूड लवर्स के साइकिल चलाकर पहुंचने का वीडियो शेयर करते हुए कहा, “4 जून को महिला कॉलेज की स्टूडेंट्स सूप डंपलिंग का स्वाद लेने के लिए #झेंगझोउ से #कैफेंग तक 50 किलोमीटर साइकिल चलाकर गईं। उनकी 4 घंटे की यात्रा ने सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान आकर्षित किया।”

साइकिल चला रही छात्रओं से भरी हुई थीं शहर की सड़कें

खबर है कि एक लाख से ज़्यादा फूड लवर्स साइकिल चलाकर देश के हेनान प्रांत में एक मशहूर फ़ूड स्टॉल पर सूप डंपलिंग खाने के लिए पहुंचे, जो मोमोज से काफ़ी मिलती-जुलती है। कैफ़ेंग शहर की सड़कें साइकिल चला रही छात्रओं से भरी हुई थीं, जो कई किलोमीटर दूर स्थित एक स्टॉल से स्वादिष्ट सूप डंपलिंग का स्वाद लेने के लिए साइकिल चला रही थीं।

रिपोर्ट के अनुसार, डंपलिंग परोसने वाले एक फूड स्टॉल पर जाने के लिए चीन में 1,00,000 लोग 50 किलोमीटर की यात्रा करके गए। ऐसा इसलिए क्योंकि ये स्पॉट सोशल मीडिया पर वायरल था। जांच करने पर पता चला कि चार छात्रों द्वारा शेयर किए गए वायरल पोस्ट ने लोगों को इस डिश को आजमाने के लिए आकर्षित किया, जिसके चलते वे झेंग्झौ से कैफ़ेंग क्षेत्र तक साइकिल चलाकर गए।

इस मामले में सड़कों पर भारी भीड़ के बाद, चीनी सरकार ने रात में साइकिल चलाने पर रोक लगा दी। बताया गया कि सरकार ने छात्रों को देर रात साइकिल चलाने पर रोक लगाने के आदेश जारी किए, जिससे उनके लिए यात्रा के लिए वाहन किराए पर लेना भी मुश्किल हो गया।

https://x.com/fietsprofessor/status/1855610489029513370